Bike सवार criminals ने की firing

इन्फॉर्मेशन के मुताबिक एक ही बाइक पर सवार तीन क्रिमिनल्स ओलीडीह थाना एरिया स्थित रोड नंबर एक पहुंचे। तीनों ने फेस और बाइक का नंबर प्लेट कपड़े से ढंक रखा था। शंकोसाई के लक्ष्मीनगर रोड नंबर एक में बाइक सवार क्रिमिनल्स घुसे और रोड के आखिर तक का चक्कर लगाया। वापस लौटने के दौरान कई राउंड फायरिंग की।

युवक-युवती को लगी गोली
फायरिंग में वहीं के रहने वाले बैजू और पड़ोस में रहने वाली शकुंतला की मौत हो गयी। शकुंतला की मां ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुन कर वह अपने ग्रील का ताला लॉक रही थी। इस दौरान शकुंतला ने परदा उठा कर बाहर झांका तो क्रिमिनल्स ने उस पर भी गोली चला दी। गोली लगते ही शकुंतला छाती पकडक़र बैठ गई।

TMH में हुई दोनों की मौत
घटना को अंजाम देने के बाद क्रिमिनल्स फायरिंग करते हुए आराम से निकल भागे। उधर, तत्काल बैजू व शकुंतला को टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां ट्रीटमेंट के दौरान दोनों की मौत हो गई। खबर मिलते ही हॉस्पिटल में मातम झा गया। दोनों के परिजन रोने लगे। शकुंतला की मां तो रोते-रोते बार-बार बेहोश हो रही थी। इस घटना को लेकर लोग आक्रोशित थे।

थी अफरा तफरी की स्थिति
इन्फॉर्मेशन मिलते ही ओलीडीह पुलिस मौके पर पहुंची। सिटी एसपी कार्तिक एस, सिटी डीएसपी केएन चौधरी सहित दूसरे पुलिस ऑफिसर्स भी घटनास्थल पर पहुंचे और घर वालों से मामले की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक अभी इन्वेस्टिगेशन चल रहा है। घटना को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

किया रोड जाम
घटना के बाद झाविमो लीडर्स ने डिमना रोड जाम कर दिया, जिससे जाम लग गया। इस दौरान तोडफ़ोड़ भी की गयी। जानकारी मिलते ही सिटी एसपी व सिटी डीएसपी सहित पुलिस ऑफिसर्स मौके पर पहुंचे और जाम हटाया।

युवक की पिटायी, लाठी चार्ज
इस बीच एक युवक वहां नेताओं को जमकर कोस रहा था व गाली-गलौज कर रहा था। उसका कहना था कि पालिटिकल लीडर्स केवल नेतागिरि करते हैं। यह सुन वहां खड़े कुछ लीडर्स व युवकों ने उसकी धुनाई शुरू कर दी। उसे बुरी तरह पीटा गया, जब तक वहां मौजूद पुलिस ने भी लठा चार्ज कर युवक को उनकी चंगुल से निकाला। बाद में युवक को ओलीडीह थाना ले जाया गया।

पुलिस व्यवस्था पर criminals ने लगाया question mark
दिनदहाड़े फायरिंग व दो लोगों की निर्मम हत्या ने सिटी में पुलिस के वर्क कल्चर पर सवालिया निशान लगा दिया है। पुलिस चौक-चौराहों पर जांच कर रही है, लेकिन हत्या के बाद क्रिमिनल्स के आराम से भाग निकलने से यह प्रूव होता है कि पुलिस की जांच केवल खानापूर्ति ही है। हालांकि इस घटना ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैैं और पुलिस क्रिमिनल्स के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जमकर हाथ-पांव मार रही है।

पिछले महीने हुई थी शादी
फायरिंग में मरने वाले बैजू की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं। बैजू ऑटो ड्राइव करता था। वेडनसडे की रात वह अपने फ्रैैंड्स के साथ घर के पास बैठ कर बातचीत कर रहा था। इस बीच बाइक सवार युवक पहुंचे व गाली देते हुए कहा कि यहां कौन पिकनिक मनाने गया था। इसके बाद उन्होंने गोली मार दी। वहीं रहने वाली शकुंतला की तो शादी के बाद न्यू इयर सेलीब्रेट करने का पहला साल था। पिछले महीने ही उसकी शादी हुई थी।


फायरिंग में दो लोगों की मौत हुई है। फायरिंग करने वाले क्रिमिनल्स कौन थे, इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
-कार्तिक एस, सिटी एसपी, जमशेदपुर

Report by : jamshedpur@inext.co.in