-आकाश सिंह के लिए वसूलते थे लेवी

-दो देसी पिस्टल, पांच गोली, तीन मोबाइल फोन और एक बाइक जब्त

MANOHARPUR: मनोहरपुर पुलिस ने पीएलएफआई के तीन सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस को दो देशी पिस्टल, 8 एमएम का पांच जिन्दा कारतूस, तीन मोबाईल फोन और एक हीरो पैशन प्रो (नंबर जेएच-0म्जी/फ्क्8म्) है। गिरफ्तार सदस्यों में एक नंदपुर गांव के डोंगाकाटा निवासी अजय कुमार लकड़ा उ़र्फ सूर्या, दूसरा मनोहरपुर साइ¨डग निवासी सतीश खाखा और तीसरा बुदाह¨डग निवासी लालू लकड़ा है। पुलिस के अनुसार तीनों को एक ही मोटरसाईकल पर सवार होकर गुजरते हुए शक के आधार पर पकड़ा गया। जब वे पुलिस को देख भगाने लगे थे। पुलिस ने उन्हें रोक कर तलाशी ली, तो उनके पास से दो देशी पिस्टल और भ् जिन्दा कारतूस बरामद हुए। मनोहरपुर अंचल पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रतन कुमार ने बताया कि तीनों ने स्वीकार किया है कि वे पीएलएफआई के सदस्य हैं। वे लेवी वसूली का कार्य करते हैं.पीएलएफआई के कमांडर आकाश सिंह के लिए ये लोग लेवी वसूलते हैं। पुलिस के अनुसार पुलिस गश््त के दौरान तीनों को मनोहरपुर कोयल नदी के पूर्वी छोर संत आगस्तीन कॉलेज के पास से पकड़ा गया। जब वे पुलिस गाड़ी को देख एक ही मोटर साईकल से तीनों भागने की कोशिश कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार तीनों ने पुलिस पूछताछ में कई राज भी उगले हैं.जिसमें कई और लोगों का नाम भी सामने आया है, जो पीएलएफआई के लिए काम करते हैं। फिलहाल मनोहरपुर पुलिस इस सम्बन्ध में कुछ भी नहीं बता रही, पर अन्दाज लगाया जा रहा है। संभवत: मनोहरपुर पुलिस को और भी सफलता मिल सकती है।