छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: जुगसलाई में स्टेशन रोड पर दुखू मार्केट के नजदीक रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम अग्रवाल के घर की आलमारी से चोरी किए गए दो लाख 5500 रुपये पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिए। ये रकम राधेश्याम अग्रवाल के घर पर काम करने वाली नौकरानी (मेड) बागबेड़ा के रिवर व्यू कॉलोनी निवासी बबीता कुमारी की बहन ऋतु मिश्रा ने अपने घर के आंगन में मिट्टी खोदकर छिपा दिया था। पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोरी गई सारी रकम बरामद कर ली गई है।

राधेश्याम अग्रवाल के घर से 12 मार्च को उनकी अलमारी के लॉकर खोल कर दो लाख 5500 रुपये पार कर लिए गए थे। राधेश्याम अग्रवाल ने अपनी मेड बबीता कुमारी पर शक जाहिर करते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो मेड की भूमिका संदिग्ध नजर आई। इसके बाद पुलिस ने मेड का फोन सर्विलांस पर लगा दिया। साथ ही उसके फोन के कॉल डिटेल्स निकाले। कॉल डिटेल्स से पता चला कि बबीता कुमारी ने सारी रकम अपनी बहन ऋतु मिश्रा को दे दी है। इस पर पुलिस ने बबीता और ऋतु को गिरफ्तार कर लिया। ऋतु से पूछताछ की गई तो पता चला कि सारी रकम एक रुमाल में रख कर आंगन में जमीन में दफन कर दी गई है। इसके बाद पुलिस ने ऋतु की निशानदेही पर आंगन से रकम बरामद कर ली। पूछताछ में बबीता ने पुलिस को बताया कि राधेश्याम अग्रवाल अपने अलमारी की चाबी आवासीय कार्यालय में भूल गए थे। वो 12 मार्च को सुबह घर पहुंची तो उसे चाबी मिल गई। उसके मन में लालच आ गया और उसने लॉकर खोलकर उसमें रखे दो लाख 5500 रुपये रख लिया।