-सिटी में हेवी व्हीकल्स में हुई डबल ड्राइवर की जांच

-नौ ट्रकों में मिले सिंगल ड्राइवर

-नो पार्किग एरिया में खड़े पाए गए 29 व्हीकल्स

JAMSHEDPUR: नो इंट्री के समय में चेंज होने के साथ ही इसका असर सिटी की सड़कों पर दिखा दूसरी और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा नो पार्किग व कॉमर्शियल व्हीकल्स में डबल ड्राइवर को लेकर अभियान भी चलाया गया। इस दौरान फ्8 ट्रकों को पकड़ा गया और फाइन वसूला गया। ट्यूजडे को डीटीओ संजय पीएम कुजूर ने बर्मामाइंस थाना एरिया स्थित सुनसुनिया गेट व आस-पास की एरिया में अभियान चलाया। इसके तहत ट्रकों को रोककर उनमें डबल ड्राइवर की जांच की गई। इसके तहत नौ ट्रकों की जांच के दौरान सिंगल ड्राइवर मिले। ज्यादातर ऐसे ट्रक मिले, जिनमें डबल ड्राइवर नहीं था। ट्रकों में एक ड्राइवर व खलासी ही पाया गए। इसके अलावा ख्9 ट्रक नो पार्किग एरिया में खड़े पाए गए। इनसे फाइन वसूला गया। इससे विभाग को 7ब् हजार रुपए का रिवेन्यू भी मिला।

नो इंट्री की टाइमिंग में चेंज का दिखा असर

उधर, नो इंट्री के समय में हुए चेंज के बाद मानगो ब्रिज पर आवाजाही नॉर्मल दिखी। जाम नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली। दो दिन पहले ही नो इंट्री के समय में चेंज किया गया है। इसके तहत सुबह छह से दिन के क्0 बजे तक, दोपहर क्ख् से दिन के तीन बजे तक और शाम पांच से रात क्क् बजे तक सिटी में कॉमर्शियल व्हीकल्स की इंट्री नहीं हो सकेगी।