फोटो : दस

GHATSHEELA : 10 सूत्री मांगो को लेकर ग्रामीण डाक सेवक पूरे देश के 58 विभिन्न श्रमिक संगठन के साथ मंगलवार से अनिशिचतकालीन हड़ताल पर चले गये। उनकी मांगों में मुख्य रूप से ग्रामीण डाकसेवकों को स्थायीकरण करना है। बुधवार को घाटशिला अनुमंडल के सभी ग्रामीण डाकसेवकों ने घाटशिला डाकघर के समीप विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का पुतला दहन किया। हड़ताली डाकसेवकों ने पीएम व दूरसंचार मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर मुख्य रूप मनोरंजन महतो, रघुरव कुमार, लखाई सोरेन, मधुसुदन महाकुड, विश्वनाथ गिरी, परमेश्वर भकत, तपन मंडल, सजल दे, इन्द्रनाथ बसाक, नयन सिंह, जगदीश दास, लिपिका महतो, रजो हांसदा समेत अन्य डाकसेवक उपस्थित थे।

-----------------

बहरागोड़ा में डाकसेवकों ने किया प्रदर्शन

BAHARAGORA: बहरागोड़ा डाकघर के सामने ग्रामीण डाकसेवकों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अखिल भारतीय डाक सेवक संघ के आहवान पर किया गया। ग्रामीण डाककर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। बहरागोड़ा उप डाकघर के अधीन आने वाले ख्7 डाकघरों में मंगलवार से जारी हड़ताल के कारण ताले लटक रहे। इस हड़ताल के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है। ग्रामीण डाकसेवक दस सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। प्रदर्शन के दौरान प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष लखाई सोरेन की अध्यक्षता में हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। इससे पूर्व एक बैठक भी की गई। इसमें सुशांत माईती, खेलाराम महतो, कालीपद पात्र, सुधांशु साव, नारायण कर, उत्तम घोष, म2गांक राम सहित कई डाकसेवक उपस्थित थे।