-दो घंटे की तेज बारिश से तलाब बना महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल

-हॉस्पिटल में न्यू बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन के चलते ड्रेनेज सिस्टम हो गया है फेल

-नालियां हैं जाम, पानी निकासी की नहीं है सही व्यवस्था

-परेशान रहे डॉक्टर, नर्स, मरीज और उनके अटेंडेंट्स

JAMSHEDPUR (07 Aug) : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रविवार की शाम चार बजे हुई तेज बारिश से एमजीएम हॉस्पिटल तालाब बन गया। दो घंटे हुई बारिश ने एक बार फिर हॉस्पिटल मैनेजमेंट की पोल खोल कर रख दी। हॉस्पिटल में न्यू बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन के चलते ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से नालियां भी जाम हो गई हैं। पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने की वजह से एमजीएम कैंपस समेत हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर, एडमिशन डिपार्टमेंट, ओपीडी, एक्स-रे डिपार्टमेंट, पूरे बर्न यूनिट से लेकर हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा था। हॉस्पिटल मैनेजमेंट की लापरवाही का कहर तेज बारिश के साथ इलाजरत एडमिट पेशेंट्स पर भी बरस रहा था। हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड समेत बर्न यूनिट में एडमिट पेशेंट्स के साथ ही डॉक्टर्स व पेशेंट्स के अटेंडर हलकान में थे।

यहां हुआ जल जमाव

इमरजेंसी वार्ड, एक्स-रे विभाग, हॉस्पिटल कैंपस, बर्न वार्ड के आगे, बर्न वार्ड समेत, बर्न वार्ड के डॉक्टर रूम व स्टाफ रूम, एडमिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, एमजीएम के मेन गेट के पास।