-टेल्को रिक्रिएशन क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन

JAMSHEDPUR: टेल्को नगरवासियों की ओर से धालभूम अनुमंडल के नए अनुमंडलाधिकारी आलोक कुमार का स्वागत और पूर्व एसडीओ प्रेम रंजन को भावभीनी विदाई दी गई। रविवार को टेल्को रिक्रिएशन क्लब में आयोजित इस समारोह में समाजसेवी मुकेश राय व टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान प्रसाद ने तत्कालीन एसडीओ प्रेम रंजन को शॉल ओढ़ाकर और फूलों का हार पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं रामबाबू सिंह और ओमप्रकाश ने नए एसडीओ को गुलदस्ता कर उनका स्वागत किया। प्रेम रंजन ने नगरवासियों के प्रति अभार जताते हुए उन्हें सदैव याद रखने की बात कही तो नए एसडीओ आलोक कुमार ने जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नंदलाल सिंह, शकील अनवर, कल्याणी शरण, विमल झा, डीके शुक्ला, इम्तियाज अहमद, मनोज सिंह, हर्षनाथ सिंह, जीतू, जुगनू वर्मा, अरुण सिंह, परमात्मा मिश्रा, रियाजुद्दीन खान और कमाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

----------

एक जुलाई को सांकेतिक भूख्ा हड़ताल

JAMSHEDPUR: टाटा मोटर्स कंपनी के सैकड़ों प्रशिक्षित कर्मचारी एक जुलाई को टाटा मोटर्स कंपनी के गेट पर सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। यह निर्णय रविवार को भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी की अध्यक्षता में टेल्को के गोपेश्वर पार्क में हुई बैठक में लिया गया। डीडी त्रिपाठी ने कहा कि कंपनी में वर्षो सेवा के बाद जब नियमित करने का समय आया तो मेडिकल या फर्जी प्रमाण पत्र के नाम पर इन्हें निकाल दिया गया। त्रिपाठी ने कहा कि टाटा मोटर्स प्रबंधन का कदम नैसर्गिक न्याय के खिलाफ है, क्योंकि जो व्यक्ति कल तक अस्थाई रूप में सभी कार्यो के लिए योग्य था, आज वहीं स्थायी के नाम पर अयोग्य कैसे हो सकता है। मौके पर सुकुमार वरियार, जगन्नाथ महतो, सोम पाड़ेया, श्यामसुंदर गोप, अलीम खान, उदय मिश्रा, सतनाम सिंह, सोमनाथ मुखर्जी, अक्षय प्रधान, महेन्द्रपाल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।