2014-15 तक start हो जाएगा कलिंगानगर प्रोजेक्ट
ओडि़सा के 6 एमटी सालाना कैपसिटी वाले कलिंगानगर प्रोजेक्ट के संबंध में टीवी नरेन्द्रन कहा कि फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर फोकस किया जा रहा है। नेक्स्ट फाइनांशियल इयर 2014-15 तक यह पूरा हो जाएगा। बढ़ती कीमतों के बारे में कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में कीमतें बढ़ रही हैैं। हम भी इसपर विचार कर रहे हैं।

Market पर पकड़ के लिए हो रहा बेहतर Steel का production
टाटा स्टील एमडी ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर 3 से 5 परसेंट तक ग्र्रो कर रहा है, इस कारण इसमें भी स्कोप है। उन्होंने ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन व रिटेल सेक्टर से बड़े पैमाने पर स्टील के डिमांड की उम्मीद जतायी। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में स्टील की कीमतें बढ़ रही है। हम बेस्ट क्वालिटी का स्टील तैयार कर रहे है, ताकि मार्केट पर मजबूत पकड़ बनायी जा सके। टाटा स्टील का प्रोडक्शन 9.4 एमटी है। आने वाले समय में यह 9.7 एमटी तक पहुंच जाएगा।

मांगे गए suggestion
नए साल में कंपनी फ्यूचर एक्सपेक्टेशन को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दे रही है। इसके लिए सोसायटी के विभिन्न सेक्टर से सजेशंस भी मांगे जा रहे हैं। उन्होंने सिटी के मास्टर प्लान के बारे में कहा कि अब तक तैयार किए गए प्लान में सिटी के बीचोबीच फ्लाईओवर बनाने की जरूरत नहीं बतायी गई है।

लोग बनें जिम्मेदार नागरिक
कंपनी द्वारा लोगों को बेहतर सिविक फैसिलिटी अवेलेबल करायी जाएगी। रोड को बेहतर करने का भी काम चल रही है। उन्होंने लोगों से भी जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की। 2014 में सिटी के रोड को और भी बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। ताकि लोगों को अच्छी फैसिलिटी के लिए कंपनी लगातार प्रयास कर रही है।

Report by: jamshedpur@inext.co.in