-फाइनल इवेंट्स के विनर्स को किया गया पुरस्कृत

-टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ने दिए प्राइज

JAMSHEDPUR : टाटा मोटर्स जीईटी क्लब द्वारा आयोजित व्हील्स ख्0क्भ् के फाइनल्स के तहत फ्राइडे को मेगा नाइट ऑर्गनाइज किया गया। टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में आयोजित मेगा नाइट में सिंगर नीरज श्रीधर ने अपनी प्रस्तुति दी। बॉलीवुड फिल्म तुम मिले, लव आजकल, कॉकटेल जैसी फिल्मों में अपने गानों से यूथ को झुमाने वाले नीरज श्रीधर जब मंच पर उतरे और गाना शुरू किया तो यूथ झूमने लगे।

झूम रहे थे यूथ

पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और स्टेडियम के बाहर भी लोगों की भीड़ लगी हुई थी जो उनके हर गाने पर वंस मोर-वंस मोर की रट लगा रही थी। इस दौरान टाटा मोटर्स के युवा जीईटी भी पूरी तरह मस्ती में सराबोर थे।

विनर्स को दिया गया प्राइज

अंतिम दिन भी टेल्को क्लब में बच्चों के लिए कई कॉम्पटीशन आयोजित हुए, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा क्षमता का परिचय दिया। इस दौरान बारिश के कारण कैंसिल क्लैश ऑफ बैंड प्रोग्राम का आयोजन भी फ्राइडे को हुआ। फाइनल के विनर्स के टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने प्राइज दिया।

इवेंट और सके विनर्स

रिवर्स इंजीनियरिंग

फ‌र्स्ट- ट्रिपल एक्स क्रियेटर्स, एलएफएस

सेकेंड- इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, एलएफएस

थडर्1- आल्फा

ग्रुप डांस

फ‌र्स्ट- रोनित राज ग्रुप, रोहित डांस एकेडमी

सेकेंड- मंदीप ग्रुप, बारीडीह हाई स्कूल

थर्ड- वैष्णवी एंड ग्रुप, विद्या भारती चिन्मय विद्यालय

ूवी मेकिंग

विनर- 7ख् आवर्स

रनर- मृदुल लोहिया

काउंटर स्ट्राइक

विनर- आकाश, रिशु, अनुराग, शिवाजी व जीशान

रनर- सौरभ, जौहैब, अक्षित, सिकंदर व परमेश

साइंस एग्जीविशन (जूनियर ग्रुप)

फ‌र्स्ट हर्षित आनंद एंड ग्रुप, एलएफएस

साइंस एग्जीविशन (सीनियर ग्रुप)

फ‌र्स्ट- राहुल कुमार एंड ग्रुप, एसडीएसएम

सेकेंड- नितिश एंड ग्रुप, काशिडीह हाई स्कूल

क्विज

फ‌र्स्ट- सत्यम मणी एंड सौरव समीर, डीएवी

सेकेंड- अक्षय अखौरी व रित्विक मेहता, लोयोला स्कूल

थर्ड- कौशिक मुखर्जी व अभिषेक कुमार पा˜ा, लोयोला

इम्प्रूवाइज्ड बैंड

फ‌र्स्ट- अभिशिल कुमार एंड ग्रुप, गुलमोहर स्कूल

सेकेंड- बैंड बाजा बारात, हर्षित आनंद, एलएफएस

वर्ड वार

फ‌र्स्ट- तथागत दासगुप्ता, एलएफएस

सेकेंड- शिवांगी लाहिरी, एलएफएस

थर्ड- स्वर्णिमा आनंद, एलएफएस

ट्रेजर हंट

फ‌र्स्ट- द गिक्स, वैली व्यू स्कूल

सेकेंड- जितेन्द्र एंड टीम, विद्या भारती चिन्मय विद्यालय

थर्ड- अनमोल एंड टीम, विद्या भारती चिन्मय विद्यालय

आइसिक्रम होइस्ट

फ‌र्स्ट- मेटालिका, विद्या भारती चिन्मय विद्यालय

सेकेंड- बॉम्ब, विद्या भारती चिन्मय विद्यालय

थर्ड- मोइनक घोष एंड टीम, एलएफएस