-एनसीसी कैंप के दौरान आयोजित कॉम्प्टीशन के विनर्स हुए पुरस्कृत

JAMSHEDPUR: को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में फ्7-झारखंड बटालियन एनसीसी जमशेदपुर के वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के दौरान हुए विभिन्न कॉम्प्टीशन के विनर्स को शनिवार को पुरस्कृत किया गया। इसमें एनसीसी रांची गु्रप मुख्यालय के गु्रप कमांडर ब्रिगेडियर सुनील गुप्ता चीफ गेस्ट और स्पेशल गेस्ट को-ऑपरेटिव कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ। वीके सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर ब्रिगेडियर सुनील गुप्ता ने कहा कि जिंदगी में अच्छे मुकाम तक पहुंचने में एनसीसी एक माध्यम की तरह काम करता है। उन्होंने कैडेटों को प्रशिक्षण दिए जा रहे पाठ्यक्रमों और एनसीसी के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी से जीवन अनुशासित होता है।

एनसीसी अनुशासित संगठन है

डॉ वीके सिंह ने कहा कि एनसीसी एक अनुशासित संगठन हैं, जो अन्य संस्थाओं एवं संगठनों से अपनी एकता व अनुशासन के रूप में जानी जाती है। इस मौके पर फ्7 झारखंड बटालियन एनसीसी जमशेदपुर के कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह ने धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कैंप का सार्थक संचालन में कॉलेज प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और हम उम्मीद करते हैं आने वाले समय में इसी सहयोग और मदद करते रहेंगे। समारोह का संचालन एएनओ डॉ विजय कुमार पीयूष ने किया।

ये रहे विनर्स

कल्चरल कॉम्प्टीशन: सीनियर वर्ग : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, एलबीएसएम कॉलेज, जूनियर वर्ग : एडीएल सोसाइटी उवि जमशेदपुर, एसजेडीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा, जूनियर विंग एईसी उवि नरवापहाड़,

ड्रिल कॉम्प्टीशन: सीनियर वर्ग : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, एसबी कॉलेज चांडिल, जूनियर वर्ग : जेएनभी चाईबासा, एमएल रूंगटा उवि चाईबासा, जूनियर विंग एसएन उवि टेल्को, जेएनवी सिजुलता।

शूटिंग कॉम्प्टीशन: सीनियर वर्ग : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, एबीएम कॉलेज, जूनियर वर्ग : एमएल रूंगटा उवि चाईबासा, एसजेडीएवी पब्लिक उवि चाईबासा, जूनियर विंग : एसएन उवि टेल्को, एईसी उवि नरवापहाड़ क्रमश: फ‌र्स्ट और सेकेंड हुए।