-15 नबंबर की रात की गई हत्या, शव को कु¨टगता हवाई पट्टी के पास छिपाया था NOWAMUNDI: नोवामुंडी थाना क्षेत्र के कु¨टगता कटियासाई गांव से चामी बोबोंगा (फ्ख् वर्ष) की डायन के आरोप में घर से अपहरण करने के बाद ह्त्या कर दी गई। ह्त्या के बाद साक्ष्य को छिपाने के लिए हवाई पट्टी के पास खेत में दीमक के बने टीले के भीतर डाल दिया था। पुलिस ने बुधवार को घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों विजय बोबोंगा, छोटा जाणेया बोबोंगा, बड़ा जाणेया बोबोंगा व गाना बोबोंगा को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया है। वारदात को अंजाम देने में सहयोग करनेवाले आरोपियों की खोजबीन चल रही है। घटना गत क्भ् नवम्बर रात लगभग 9 बजे की है। नोवामुंडी थाने में महिला के पति बारी बोबोंगा के बयान पर मामले को लेकर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि इनकी जमीन पर मकान बनाने के लिए चाचा बिजय बोबोंगा ने ईंट गिरानी शुरू कर दी थी। दोनों पति-पत्नी ने उन्हें मकान बनाने से मना कर दिया था। इसी जमीन विवाद को लेकर अधिक बोलने के कारण बिजय बोबोंगा ने चामी बोबोंगा पर डायन का आरोप लगाना शुरू कर दिया।

पहले भी हुआ था हमला

बिजय बोबोंगा ने गांव के और भी लोगों को खिला पिलाकर अपने साथ मिला लिया। छह महीने पहले भी महिला पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया था। बारी बोबोंगा को बिजय बोबोंगा पर पहले से ही संदेह हो गया था। कुछ दिन बाद पत्नी चामी बोबोंगा समेत म् च्च्चों को कु¨टगता गांव के भगिना गोमिया कैरम के घर पर छोड़कर मजदूरी करने नोवामुंडी निकल गया था। मौका पाकर क्भ् नवंबर की रात लगभग 9 बजे चारों आरोपी चामी बोबोंगा नामक महिला को च्च्चों के सामने खींच कर ह्त्या करने की नीयत से ले गए। सुबह खोजबीन के दौरान हवाईपट्टी जाने वाले रास्ते पर चप्पल व कपड़े पड़े हुए मिले। पत्नी की घर से अपहरण होने की खबर मिलते ही बारी बोबोंगा पुलिस से शिकायत करने थाने पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि थाने में शिकायत करने के खबर मिलते ही आरोपियों को बचाने के लिए ग्रामीण पहुंच गए। छानबीन के दौरान यह बात भी सामने आई कि ह्त्या में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।