छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: द ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन, साकची में सोमवार को इनवेस्टमेंट अवेयरनेश प्रोग्राम पर सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉलेज के बीबीए डिपाटमेंट तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कॉलेज के बीबीए डिपाटमेंट की स्टूडेंट्स ने सेमिनार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान सेमिनार में उपस्थित स्टूडेंट्स को सेविंग के लिए प्रेरित किया गया। स्टूडेंट्स को सेविंग का कितना प्रतिशत यूज करना चाहिए तथा कितना अपने आने वाले भविष्य के लिए सेव करके रखना चाहिए सेमिनार में इसकी विस्तार जानकारी दी गयी। गेस्ट लेक्चरर एनएसई के सुशील कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। उषा शुक्ला ने कहा कि स्टूडेंट्स को भविष्य के लिए अभी से सेविंग के गुण सीखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभी कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी करते हैं और कई स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब करेंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स को अर्न किए गए पैसे को सेव करना आवश्यक है। इन पैसों को स्टूडेंट्स अपने आने वाले भविष्य में जरूरत के मुताबिक उपयोग में ला सकते हैं। इस दौरान कालेज के बीबीए डिपाटमेंट के टीचर सुष्मिता सेन, श्यामतनी बनर्जी, सुमन आदि उपस्थित थीं।

को-ऑपरेटिव कॉलेज में बीएड का नया सेशन शुरू

को-ऑपरेटिव कॉलेज में सोमवार से बीएड के नए सेशन की शुरुआत नए सिलेबस के आधार पर हुई। पहले दिन की क्लास में करीब 70 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। इस मौके पर नए स्टूडेंट्स का स्वागत करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। एसएस रजी ने कहा कि कोल्हान विवि द्वारा बीएड के नया सत्र में दो वषरें का हो गया है। उन्होंने रहा कि अब स्टूडेंट्स को शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने में पूरा वक्त मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि ये भविष्य के टीचर हैं, इसलिए इनकी उपस्थिति को कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रबंधन गंभीरता से लेगी। इस दौरान काफी संख्या में कॉलेज के टीचिंग एवं नन-टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहे।