XLRI में नए एकेडमिक सेशन की शुरुआत, 573 स्टूडेंट्स ने डिफरेंट प्रोग्राम में लिया एडमिशन

JAMSHEDPUR: चेहरे पर खुशी थी। टॉप क्लास बी स्कूल में पढ़ने का मौका मिला। खुद के कॅरियर को सातवें आसमान पर ले जाने का विश्वास और सोसाइटी के लिए कुछ नया और अलग करने की जिम्मेवारी बॉडी लैंग्वेज से साफ झलक रही थी। एक्सएलआरआई का टाटा ऑडिटोरियम भ्7फ् फ्यूचर मैनेजर्स की गवाही दे रहा था। कंट्री के डिफरेंट स्टेट्स का कल्चर मानो एक ऑडिटोरियम में इकट्ठा हुआ था। मौका था कंट्री के टॉप प्राइवेट बी स्कूल एक्सएलआरआई में नए एकेडमिक सेशन की शुरुआत का। मंडे को नए बैच ने अपना पहला कदम बढ़ाया।

यह खासियत है एक्सएलआरआई की

एक्सएलआरआई फ्यूचर के मैनेजर्स और बिजनेस लीडर्स को उनकी क्षमता से रू-ब-रू कराता है। यह इंश्योर करता है कि वे जब यहां से निकलें तो बदलाव और तरक्की के दूत बनकर। यह इंस्टीट्यूट रिस्पांसिबल लीडर तैयार करता है जो कंट्री के बेहतर भविष्य को तैयार करने में अपना महत्वपूर्ण रोल प्ले करे। यह कहना था एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर इ अब्राहम का। उन्होंने नए बैच के स्टूडेंट्स का वेलकम करते हुए कहा कि एक्सएलआरआई की शुरू से ही एक ग्लोबल पहचान रही है और यह पहला इंस्टीट्यूट है जिसने अपने प्रोग्राम का अंतर्राष्ट्रीयकरण किया। उन्होंने कहा कि एक्सएलआरआई पहला बी स्कूल है जिसने रिस्पांसिबल मैनेजमेंट एजुकेशन की शुरुआत की। उन्होंने एएमबीए से एक्रिडिटेशन मिलने पर भी खुशी जताई।

पढ़ाई के साथ ही वैल्यूज पर भी ध्यान

नए बैच के स्टूडेंट्स को फैकल्टी मेंबर्स से इंट्रोड्यूस कराते हुए एक्सएलआरआई के डीन एकेडमिक्स प्रो प्रणबेश रे ने कहा कि एक्सएलआरआई की पहचान एक ऐसे इंस्टीट्यूट के रुप में है जहां पढ़ाई के साथ ही डिफरेंट एक्टिविटीज के द्वारा स्टूडेंट्स को राइट वैल्यूज से भी रू-ब-रू कराया जाता है। उन्होंने कहा कि फ‌र्स्ट टर्म में विलेज एक्सपोजर प्रोग्राम के द्वारा स्टूडेंट्स को रूरल इंडिया को नजदीक से समझने का मौका मिलता है।

नए स्टूडेंट्स के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम

एक्सएलआरआई के नए बैच के स्टूडेंट्स की क्लासेस स्टार्ट होने से पहले उनके नॉलेज को अपडेट करने के लिए एक स्पेशल ओरिएंटेशन प्रोग्राम कंडक्ट किया जाएगा। फ‌र्स्ट इयर के स्टूडेंट्स के लिए विलेज एक्सपोजर प्रोग्राम और आउटबाउंड प्रोग्राम कंपल्सरी होगा। ये दोनों ही प्रोग्राम स्टूडेंट्स को रूरल इंडिया की रियलिटी के प्रति अवेयर करने के लिए स्पेशियली डिजाइन किया गया है।

किस प्रोग्राम में कितने स्टूडेंट्स

- क्चह्वह्यद्बठ्ठद्गह्यह्य रूड्डठ्ठड्डद्दद्गद्वद्गठ्ठह्ल (क्कद्दष्ठरू-क्चरू: 2015-17 ढ्डड्डह्लष्द्ध) - 180 ह्यह्लह्वस्त्रद्गठ्ठह्लह्य

- ॥ह्वद्वड्डठ्ठ क्त्रद्गह्यश्रह्वह्मष्द्ग रूड्डठ्ठड्डद्दद्गद्वद्गठ्ठह्ल (क्कद्दष्ठरू-॥क्त्ररू: 2015-17 ढ्डड्डह्लष्द्ध) - 180 ह्यह्लह्वस्त्रद्गठ्ठह्लह्य ड्डठ्ठस्त्र

- स्नद्बद्घह्लद्गद्गठ्ठ-द्वश्रठ्ठह्लद्धह्य द्दद्गठ्ठद्गह्मड्डद्य रूड्डठ्ठड्डद्दद्गद्वद्गठ्ठह्ल क्कह्मश्रद्दह्मड्डद्वद्वद्ग (क्कद्दष्ठरू-द्दरू: 2015-16 ढ्डड्डह्लष्द्ध) - 120 ह्यह्लह्वस्त्रद्गठ्ठह्लह्य

- ञ्जद्धह्मद्गद्ग ब्द्गड्डह्मह्य क्कश्रह्यह्लद्दह्मड्डस्त्रह्वड्डह्लद्ग ष्ठद्बश्चद्यश्रद्वड्ड द्बठ्ठ रूड्डठ्ठड्डद्दद्गद्वद्गठ्ठह्ल (क्कद्दष्ठरू-क्चरू, क्कड्डह्मह्ल ञ्जद्बद्वद्ग: 2015-18 ढ्डड्डह्लष्द्ध) - 47 ह्यह्लह्वस्त्रद्गठ्ठह्लह्य

- क्कद्दष्ठरू (द्दद्यश्रढ्डड्डद्य रूक्चन्: 2015-17 ढ्डड्डह्लष्द्ध) - 17 ह्यह्लह्वस्त्रद्गठ्ठह्लह्य

- स्नद्गद्यद्यश्रख् क्कह्मश्रद्दह्मड्डद्वद्वद्ग द्बठ्ठ रूड्डठ्ठड्डद्दद्गद्वद्गठ्ठह्ल (स्नक्करू) - 12 ह्यह्लह्वस्त्रद्गठ्ठह्लह्य

- श्वफ्द्गष्ह्वह्लद्बक्द्ग स्नद्गद्यद्यश्रख् क्कह्मश्रद्दह्मड्डद्वद्वद्ग द्बठ्ठ रूड्डठ्ठड्डद्दद्गद्वद्गठ्ठह्ल (श्वङ्गश्वष्ट-स्नक्करू) 17 ह्यह्लह्वस्त्रद्गठ्ठह्लह्य।