-प्रशासन-नेता रहे सोए, युवाओं ने ली सुध

CHAKRADHARPUR: चक्रधरपुर रेलवे फाटक के पास एनएच-75ई के बीचोबीच सूखा पेड़ गिरने से अवागमन करीब 48 घंटे तक बाधित रहा। जाम हटाने का काम प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नहीं हुआ। बल्कि दैनिक जागरण में छपी खबर के बाद शहर के युवाओं ने सुध लेकर श्रमदान से जाम हटाया। दैनिक जागरण में 2 जून के अंक में पृष्ठ संख्या 6 में 'प्रशासन बना मूकदर्शक, लग रहा जाम' शीर्षक का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद शहर के युवाओं ने मामले को गंभीरता से लिया। रविवार को तेज आंधी के दौरान रेलवे फाटक के पास गिरे सूखे पेड़ को काटकर युवाओं ने एनएच से हटाया। चक्रधरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे कमलदेव गिरि की अगुवाई में ¨हदू व मुस्लिम युवाओं ने बेहतरीन भाईचारा का संदेश देते हुए सम्मिलित रूप से श्रमदान कर जाम हटाया। नगर के युवाओं के इस कृत्य को सबने खूब सराहा। इससे चक्रधरपुर के युवा वर्ग को भी समाज के प्रति उनके दायित्व का एक नया संदेश मिला। श्रमदान से जाम हटाने में मोहम्मद मकसूद आलम, मोहम्मद अली, हैदर, सरफराज, कल्लू, जुगनू, विक्की, सद्दाम, चंद्रशेखर प्रधान, यतीन्द्र महतो, चांडुल साव, मुकू साव, विनित विश्वकर्मा, राजेश गुप्ता, विनोद जायसवाल, अनूप विश्वकर्मा, सोनाल विश्वकर्मा आदि ¨हदू-मुस्लिम युवाओं का योगदान रहा।

----------

दुष्कर्म के आरोपी शिक्ष्ाक को जेल

MANOHARPUR: नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म आरोपी शिक्षक को चिरिया ओपी पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं छात्रा की मेडिकल जांच कराई जा रही है। ज्ञात हो की इस्को मध्य विधालय चिरिया क प्रभारीे प्रधानाध्यापक हरिपद महंती ने स्कूली छात्रा को पहले तो वर्षो तक घर में नौकरानी बना कर रखा। इस दौरान शिक्षक नाबालिग छात्रा का शारीरिक शोषण करने लगा। महीनो तक युवती के साथ दुष्कर्म किया। इससे छात्रा का गर्भ ठहर गया। छात्रा के बयान पर आरोपी शिक्षक हरिपद् महंती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया।