-चेहरा और सिर को पत्थर से कुचला, चेहरे को बालू से ढंक कर भागे हत्यारे

JAMSHEDPUR: शादी-ब्याह में बैंड बजाने वाले विनोद दास (32) की साकची थाना के सुवर्णरेखा नदी तट पर पत्थर से कुचलकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। इसके बाद उसके सिर और चेहरे को बालू से ढंक कर भाग निकले। शव मंगलवार की सुबह पुलिस ने बरामद की। उसकी पहचान उसके भाई सुबोध कुमार ने की। युवक सोमवार की रात से आठ बजे घर से निकला। इसके बाद वापस नहीं लौटा। शव के पोस्टमार्टम में मृतक सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के सुभाष पथ देवनगर बताया गया है पर उसकी पत्‍‌नी और परिवार वाले ह्यूम पाइप छायानगर में रहते हैं। घटनास्थल से पुलिस ने शराब की बोतल, चखना, चार-पांच पत्थर बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक शराब का आदी था। आशंका है कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में ही उसकी हत्या कर दी गई। एक माह से उसने साकची के बाम्बे बैंड पार्टी में कार्य करना छोड़ दिया था। विनोद की पत्‍‌नी सविता ने बताया कि पति का किसी से कोई विवाद नहीं था। हर दिन की तरह सोमवार की शाम आठ बजे निकला। वापस नहीं लौटा। उसके भाई सुबोध ने बताया कि भाई की दोस्ती सीतारामडेरा क्षेत्र के युवकों से ही थी।

-------------

एमएनपीएस में मना वाटरमेलन डे

-बच्चों ने वाटरमेलन की तरह कपड़े पहने, टिफिन में भी वाटरमेलन को जगह दी

JAMSHEDPUR: गर्मी के दिनों में स्वादिष्ट रसीले तरबूज का मजा ही कुछ और होता है। 9ख् परसेंट पानी से बना तरबूज ना सिर्फ एक स्वादिष्ट फल है, बल्कि इसके कई हेल्थ बेनिफिट भी हैं। नर्सरी स्टूडेंट्स को तरबूज के इन्हीं खासियतों को बताने और इसे अपने डायट में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके तहत मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) में मंगलवार को वाटरमेलन डे मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने वाटरमेलन की तरह कपड़े पहने, पोएम्स सुनाए और टिफिन में भी वाटरमेलन को जगह दी। इस दौरान कई इंटरेस्टिंग एक्टिविटीज ऑर्गनाइज किए गए, जिनमें नर्सरी टीचर्स ने भी पार्टिसिपेट किया।