JAMSHEDPUR: धतकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल में शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम 'युवा' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन बेली बोधनवाला, ट्रस्टी श्रीमती बेली बोधनवाला, निर्देशिका नरगिस व प्राचार्या लता शरत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का उद्येश्य विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा दर्शाने का अवसर प्रदान करना था। कार्यक्रम दो समूहों में विभाजित था। पहले समूह में कक्षा छह से आठ तथा दूसरे समूह में कक्षा नौ से क्ख्वीं तक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य रूप से रंगोली, ट्रेजर हंट, फैशन शो, डांस, अंब्रेला, पेंटिंग, फोटोग्राफी, फेस मेकिंग, कुकिंग, विदाउट फायर सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य कर किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले सभी विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।

चिन्मया में क्विज के विजेता पुरस्कृत

विजेताओं को मिला पुरस्कार

टेल्को विद्या भारती चिन्मया स्कूल में शनिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा सातवीं से नवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्कूल की दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में विजेता टीम में सुमन, सूरज कुमार व मनीष कुमार शामिल थे। उप विजेता टीम में आयुषी कुमारी, अभिनव ठाकुर व राहुल पांडेय शामिल रहे। स्कूल की प्राचार्या बिपिन शर्मा ने विजेता टीम को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया।

बारीगोड़ा बाल मेला में उमड़ी भीड़

शिक्षा प्रसार केंद्र, टाटा मोटर्स द्वारा संचालित सामुदायिक उच्च विद्यालय, बारीगोड़ा में शनिवार को बाल मेला लगाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सुबह क्क् से दोपहर दो बजे तक चले इस मेले में खाने-पीने से संबंधित फ्0 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें बच्चों द्वारा बनाया गया रसगुल्ला, वर्गर, पिज्जा, बे्रडचॉप, चाउमीन, दहीबड़ा, चाय, कॉफी, पकौड़ी, लिट्टी, गोलगप्पे आदि लोगों की पसंद रहे। मेले का उद्घाटन शिक्षा प्रसार केंद्र की सहायक सचिव रूथ पर्किंस ने किया। मौके पर प्राचार्य वीपी यादव, दोनो पाली प्रभारी, सांस्कृतिक कमेटी के सदस्य आदि मौजूद रहे।