रांची (ब्यूरो) । डीपीएस रांची के 76 स्टूडेंट्स ने ने अपनी अद्भुत मेधा शक्ति का प्रदर्शन करते हुए साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (आईएमओ), नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ), इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (आईईओ) और इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड (आईजीकेओ) में सफलता प्राप्त की है एवं 44 छात्रों ने सिल्वर जोन ओलंपियाड में अपनी योग्यता साबित की जिसमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, स्मार्ट किड सामान्य ज्ञान, तर्क और योग्यता, स्टेम और अखिल भारतीय हिंदी ओलंपियाड शामिल हैं। इन विभिन्न ओलंपियाड के लेवल 02 में 100 से अधिक छात्रों ने क्वालिफाई किया।

इन्हें मिला रैैंक

इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (आईएमओ) में साकेत सिंह, मोहित पराशर, वेद वत्सल ने इंटरनेशनल रैंक 01 हासिल किया। आकृति दास, कबीर आदित्य आनंद, अविरल सिंह, स्नेहल राज सिंह को इंटरनेशनल रैंक 02 प्राप्त हुआ। अंश ने इंटरनेशनल रैंक 03 हासिल किया। अद्वित ए ने इंटरनेशनल रैंक 04 प्राप्त किया। सोमाद्रिता चक्रवर्ती और गौरी कुमार ने इंटरनेशनल रैंक 05 हासिल किया एवं 23 छात्रों ने रैंक 10 के अंतर्गत जोनल रैंक प्राप्त किया। नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ) में अमोघ कुमार सिंह और अद्वैथ ए ने इंटरनेशनल रैंक 03 और 21 छात्रों ने 10 के अंतर्गत जोनल रैंक हासिल किया।

इंग्लिश में भी अव्वल

इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (आईईओ) में अभिनव कुमार पाठक ने इंटरनेशनल रैंक 01 हासिल किया। श्रेयस मुखर्जी ने इंटरनेशनल रैंक 02 प्राप्त किया। विराज पी। सिंह और आरव गुप्ता ने इंटरनेशनल रैंक 03 हासिल किया। ईशान शर्मा, समारा बतूल हुसैन और पटरूनी यामिनी ने इंटरनेशनल रैंक 04 हासिल किया एवं निहारिका सिंह ने इंटरनेशनल रैंक 05 प्राप्त किया और 28 छात्रों ने 10 के के अंतर्गत जोनल रैंक हासिल किया, जबकि इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड (आईजीकेओ) में 04 छात्रों ने 10 के अंतर्गत जोनल रैंक प्राप्त किया।

इन्हें भी मिली रैैंक

सिल्वर जोन ओलंपियाड में भी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। गणित ओलंपियाड में स्नेहल राज सिन्हा ने स्टेट रैंक 02, साकेत सिंह और कृष ने स्टेट रैंक 03, जबकि 7 छात्रों ने 10 के अंतर्गत स्टेट रैंक हासिल किया। साइंस ओलंपियाड में आर्यन पोद्दार ने स्टेट रैंक 02, आदित्य राज ने स्टेट रैंक 03 जबकि 06 छात्रों ने 10 के अंतर्गत स्टेट रैंक प्राप्त किया। इंग्लिश ओलंपियाड में साकेत सिंह, आरव गुप्ता, सनत उज्जैन, शिवानी सिंह, प्रतीति परमार, अनमोल आनंद और अरीबा यू आलम ने स्टेट रैंक 01 हासिल किया, जबकि ईशान हक और पटरुनी यमानी ने स्टेट रैंक 02 प्राप्त किया। सोशल साइंस ओलंपियाड में वेदांशी रॉय ने स्टेट रैंक 02 जबकि वेदांत कुमार और धैर्य बर्णवाल ने स्टेट रैंक 03 हासिल किया।

रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड में भी सफलता

रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड ओलंपियाड में ईशान हक और अलविका राज ने स्टेट रैंक 01 प्राप्त किया। आदिश्री सुयश और तनिश राजघरिया ने स्टेट रैंक 02 हासिल किया एवं आर्यन पोद्दार, आरव गुप्ता, सैनम्या, अरविंद अग्रवाल और साहिल कुमार ने स्टेट रैंक 03 हासिल किया। स्टेम ओलंपियाड में रुद्रांश रायन ने स्टेट रैंक 01 जबकि आर्यन पोद्दार और ईशान हक ने स्टेट रैंक 02 हासिल किया। स्मार्ट किड जीके ओलंपियाड में 03 छात्रों ने 10 के अंतर्गत स्टेट रैंक हासिल किया, जबकि अखिल भारतीय हिंदी ओलंपियाड में 04 छात्रों ने 10 के अंतर्गत स्टेट रैंक हासिल किया। डीपीएस रांची के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उन्हें आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।