RANCHI: रविवार को आसमान में बादलों के छाए रहने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हवा के झोंके की वजह से शनिवार को 39.9 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले रविवार को 37. 8 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रहा। इस तरह 24 घंटे में 2.1 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर में गिरावट रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा रविवार को मिनिमम टेंपरेचर 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। आईएमडी के रांची सेंटर ने अगले तीन दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान दिन का टेंपरेचर 31 डिग्री सेल्सियस और रात 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।