RANCHI: रांची के साइबर क्रिमिनल्स ने 20 लाख लोन का लालच देकर महाराष्ट्र के नागपुर निवासी एक युवक को 2.55 लाख का चूना लगा दिया है। मामले में विक्टिम अमोल चिंतामल नसारे बुधवार को रांची पहुंचे और कोतवाली थाने में अपनी व्यथा सुनाई। थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

क्या है मामला

विक्टिम अमोल के अनुसार, उसे विजन इंडिया नामक संस्था से मैसेज आया कि 20 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। मैसेज के बाद लोन देने वाली संस्था की ओर से अमोल को फोन किया गया और कहा कि अगर लोन लेना है तो प्रॉसेसिंग फीस जमा कर दीजिए। इसके बाद उसने कॉलर के कहने के अनुसार, कंपनी द्वारा दिए गए अकाउंट में एक लाख 31 हजार रुपए जमा कर दिए। इसके बाद दोबारा किसी बहाने से और 42000 रुपए जमा करवा लिये गए। अब अमोल अपने खाते में लोन के पैसे के आने का इंतजार करने लगे। लेकिन, इसी बीच कंपनी ने फिर फोन किया और जीएसटी का बहाना बनाकर 82000 रुपए अपने अकाउंट में जमा करवाये। इसके बावजूद अमोल को लोन के 20 लाख रुपए नहीं मिले। इसके बाद वह सीधे रांची पहुंच गए।