रांची: मोरहाबादी मैदान में चल रही सेना बहाली में सोमवार को 212 युवाओं का सेलेक्शन हुआ। इनका सेलेक्शन डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल के लिए चयन किया गया है। सोमवार को सेना बहाली में कुल 2771 युवाओं ने भाग लिया। बता दें कि मोरहाबादी मैदान में आयोजित सेना बहाली में झारखंड के सभी 24 जिलों के योग्य मेल कैंडिडेट्स भाग ले सकते हैं।

क्या है क्राइटेरिया

बहाली के दौरान जो कैंडिडेट पास होंगे वो मेडिकल चेकअप एवं लिखित परीक्षा में भाग ले पाएंगे। सभी कैंडिडेट्स को अधिसूचना में उल्लेखित मूल दस्तावेज एवं एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी भर्ती वर्ष के दौरान केवल एक विशिष्ट श्रेणी में भाग ले सकते हैं।

जाली दस्तावेज देने पर कार्रवाई

कैंडिडेट्स को खासतौर पर सलाह दी गयी है कि वह अपनी आयु और शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि के बाद ही बहाली में हिस्सा लें। कैंडिडेट का सेना में चयन बहाली में जमा किये गये दस्तावेज की जांच के बाद ही होगा, यदि कोई कैंडिडेट जाली दस्तावेज एडमिट कार्ड के साथ पकड़ा जाता है तो उसे पुलिस को सौंप दिया जाएगा। सभी कैंडिडेट्स को सूचित किया गया है कि एडमिट कार्ड पर दी गई तिथि एवं समय पर ही बहाली में आएं।

दलालों से रहें अलर्ट

उप महानिदेशक, भर्ती बिहार एवं झारखंड ने कहा है कि सेना बहाली की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं बाहरी प्रभाव से मुक्त है। युवा दलालों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि दलाल भर्ती का झूठा आश्वासन देकर गरीब एवं मासूम युवकों को ठगते हैं।

नो रिस्क सर्टिफिकेट जरूरी

सेना बहाली के दौरान अभ्यर्थी को कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है। सभी कैंडिडेट्स को बहाली के दौरान मास्क, दस्ताना एवं सेनेटाइजर आवश्यक रूप से उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। कोविड-19 मुक्त या असंक्रमित प्रमाण पत्र जो राज्य/जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 48 घंटे पूर्व जारी किया गया हो और नो रिस्क प्रमाण पत्र पेश करना जरूरी होगा।

सेना बहाली में आए युवाओं का कोरोना रिपोर्ट के लिए हंगामा

आर्मी कैंडिडेट्स ने सोमवार को कोरोना रिपोर्ट मिलने में देरी होने पर सदर अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अभ्यर्थियों को शांत कराया। वहीं, मौके पर डॉक्टर भी पहुंच गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी रिपोर्ट समय पर आ जाएगी। बता दें कि पिछले साल कोरोना काल होने के कारण सेना बहाली की प्रक्रिया रुक गइ्र थी। इस कारण इस साल युवा कैंडिडेट्स काफी ज्यादा हैं।

30 मार्च तक होनी है बहाली

मालूम हो कि मोरहाबादी मैदान में दस मार्च से सेना बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई है और 30 मार्च तक चलेगी। इस चयन शिविर में अभ्यर्थियों को कोरोना रिपोर्ट भी लाना अनिवार्य है। सभी अभ्यर्थियों की उम्र और शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि के बाद ही बहाली में शामिल होने का अवसर मिलेगा।