रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 58 वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया सूरत (गुजरात) निवासी सुशील बंसल रश्मि बंसल सरस बंसल जोयता बंसल व विशेष बंसल ने परिवार के साथ श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की। सर्वप्रथम यजमान श्री सुशील बंसल ने भंडारे का प्रसाद मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को अर्पित किया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया उपमंत्री अनिल नारनोली की अगुवाई में खाटू नरेश से भोग स्वीकार करने के लिए भोग भजन का गायन किया गया। भोग लगे प्रसाद को विशाल भंडारे में मिश्रित करके महाप्रसाद बनाकर बंसल परिवार ने मंदिर के आचार्य को भंडारे का प्रसाद खिलाकर दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

जयकारे से गूंजा मंदिर कैंपस

श्री श्याम भंडारे का वितरण शुरू होने के पहले ही मंदिर और हरमू रोड खाटू नरेश की जय जयकारों से गूंजने लगा। भक्तों की लंबी लंबी कतारें लग गई। भंडारे में केसरिया जलेबी वेजिटेबल पुलाव वेजिटेबल पकौड़ी आलू चना कद्दू की मिश्रित सब्जी का प्रसाद बनाया गया था। अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में मंदिर में ही भंडारे का प्रसाद बनाया जाता है।

3100 ने प्रसाद लिया

इस मौके पर लगभग 3100 से ज्यादा भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया। अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरीया, श्रवण ढानढनिया, प्रदीप राजगढिय़ा, अनिल नारनोली, गौरव अग्रवाल मोनू, पूर्व सांसद अजय मारू, राजीव रंजन मित्तल, स्नेह पोद्दार, अनुज मोदी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भंडारा वितरण में सहयोग किया।