रांची (ब्यूरो) । डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, रांची के प्राइमरी विंग(एनडीजी ब्लॉक) में रेड डे समारोह का आयोजन हुआ। इसमें कक्षा नर्सरी से यूकेजी के विद्यार्थियों ने लाल रंग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सभी नन्हें-मुन्ने ब'चे लाल रंग के कपड़े, लाल मुकुट, लाल टोपी और कलाई पर लाल फीते बांधकर सज-संवर कर आए थे। शिक्षिकाओं ने भी अपनी-अपनी कक्षाओं को लाल रंगों वाले फूलों-फलों, टेडी, गुब्बारों एवं सजावटी वस्तुओं से सजाया था.लाल कपडे और एक्टिवीटी को लेकर सभी ब''ो काफी उत्साहित थे और टीचर्स के हरेक निर्देश को फॉलो भी कर रहे थे। वहीं टीचर्स भी सजे ब'चों को देखकर एक्टिवीटी में इंटरेस्ट दिखा रही थीं।

टीचर्स भी रेड ड्रेस में थीं

सभी वर्गों की शिक्षिकाएं भी लाल रंग के परिधानों में मौजूद थीं। इससे विद्यालय परिसर काफी खूबसूरत लग रहा था। ब'चों ने अपनी-अपनी स्क्रैपबुक में लाल वस्तुओं के पांच-पांच चित्र चिपकाने की गतिविधियों को भी पूरा किया। प्रिंसिपल एसके मिश्रा ने कहा कि लाल रंग उत्साह, आनंद और स्फूर्ति का प्रतीक है।

रेड डे एक्टिवीटी वाला दिन

प्रिंसिपल ने कहा कि रेड डे एक अद्भुत सीखने की गतिविधि वाला दिन है। इससे ब'चों में संज्ञात्मक कौशल का विकास होता है और वे रंगों के आधार पर वस्तुओं को छांटने और वर्गीकृत करने में निपुणता प्राप्त करते हैं.उन्होंने कहा कि इस तरह की एक्टिवीटी से ब''ाों का तेजी से डेवलपमेंट होता है, जो उनके फ्यूचर के लिए बेहतर साबित होता है।