रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल के माध्यम से विप्रो टेक्नोलॉजी कंपनी में मारवाडी कॉलेज के बीसीए, बीएससी आईटी, बीसीएम, गणित तथा भौतिक विज्ञान विभाग से 41 से अधिक छात्रों का चयन किया गया, जिसमें सभी छात्रों को स्कॉलर ट्रेनी के पद के लिए सेलेक्ट किया गया है। सेलेक्ट हुए स्टूडेंट में 1.ऋषभ पाण्डेय, 2.आफीफा नौरीन, 3.अमित कुमार, 4.आकाश कुमार, 5.अलीना खानम, 6.संतोष कुमार, 7.मोहित दुबे, 8.शिव कुमार, 9.अरविंद शाह, 10.प्रशांत सिंह, 11.अनीश शर्मा, 12.प्रतीक कुमार, 13.अभिषेक यादव, 14.शिवम केसरी, 15.हर्ष कुमार, 16.अभिनव कुमार,17.अजय कुमार, 18.कुमारी दिव्य'योति, 19.स्वाती गुप्ता और 20.राहुल कुमार अग्रवाल का नाम शामिल है। इन्हें एमटेक बिट्स पिलानी से करवाया जायेगा उसके साथ उन्हें 15 हजार से 23 हजार रुपए का मासिक स्टाइपेंड दिया जायेगा।
मिलेगा सात लाख का पैकेज
ये स्टूडेंट अपनी एमटेक डिग्री के सफल समापन के बाद 7 लाख रुपए सालाना स्थाई पैकेज पर वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर की भूमिका में विप्रो में शामिल होंगे। मौके पर प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार ने सभी छात्रों को नई शुरुआत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज के स्टूडेंट बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि देश की नामी कंपनियों में और समन्वयक शुभांकर आईछ ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की जीवन में जहां भी रहें वहां अपने कला और अनुभव का प्रदर्शन करें। इस मौके पर डॉ आर आर शर्मा व अनुभव चक्रवर्ती ने भी सभी छात्रो को बधाई दी।