रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को 43वां श्री सुंदरकांड और श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ का श्रद्धापूर्वक आयोजन किया गया। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने बालाजी महाराज की अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित की। केसरिया पेड़ा चना गुड़ फल का प्रसाद ज्योत में अर्पित किया गया। अनिल नारनोली ने श्रीरामचरितमानस ग्रंथ व पाठवाचककों का भी पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ गणेश वंदना करके पाठ प्रारंभ किया।

आराधना में लीन थे

उन्होंने सैकड़ों भक्तों से सुंदरकांड हनुमान चालीसा का भक्तिमय में वातावरण में पाठ करवाया। पूरा मंदिर परिसर बजरंग बली की जय जयकारों से गूंज रहा था। भक्तजन श्री हनुमान जी महाराज की आराधना में लीन थे। श्री सुंदरकांड पाठ के पहले व बाद में भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सभी भक्तजनों ने अखंड 'योति में आहुति देकर दरबार में अपना मत्था टेका। मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद की सेवा निवेदित की। महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर अनिल नारौली, स्नेह पोद्दार, निखिल नारनौली, श्याम सुंदर जोशी, संजय सराफ, रौनक पोदार, पंकज गाड़ोदिया और वेद भूषण जैन ने सहयोग किया।

कल हनुमान जयंती

हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में गुरुवार को महाबली श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव समरोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।