RANCHI : अगर आपके आधार कार्ड में आपके नाम में कोई गड़बड़ी है? अड्रेस या डेट ऑफ बर्थ में किसी तरह की गलती है या फिर मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी जैसी कोई और गड़बड़ी है तो इसमें संशोधन कराना अब और आसान हो गया है। अब राज्य के सभी पोस्ट ऑफिस में आधार से जुड़ी गड़बडि़यों में सुधार कराया जा सकता है। बस इसके लिए आपको 25 रुपए चार्ज देना होगा। डोरंडा स्थित हेड पोस्ट ऑफिस में मंगलवार को आधार अपडेशन का उद्घाटन झारखंड सर्किल के पीएमजी शशि शालिनी कुजूर ने किया। मौके पर यूआइडीएआइ के एडीजी रुपेश कुमार श्रीवास्तव, केडी सिंह सीनियर पोस्टल सुपरिटेंडेंट, एपीएमजी साधन कुमार सिन्हा के अलावा कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

आधार रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा

पोस्ट ऑफिस में आधार रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध होगी। पहले चरण में राज्य के 13 प्रधान डाकघरों में यह सेवा शुरू की जा रही है। इसके अलावा आधार में संशोधन की सुविधा पहले चरण में 10 पोस्ट ऑफिस में शुरू हो रही है। इसके बाद झारखंड के 364 पोस्ट ऑफिस में इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। इस काम के लिए 25 पोस्टल स्टाफ्स आनलाइन एग्जाम पास कर चुके है।

इन पोस्ट ऑफिसेज में शुरू रही सेवा

हेड पोस्ट ऑफिस, डोरंडा

जीपीओ रांची

हेड पोस्ट ऑफिस, गुमला

मुख्य पोस्ट ऑफिस, लोहरदगा

हेड पोस्ट ऑफिस, हजारीबाग

पोस्ट ऑफिस, झुमरीतिलैया

हेड पोस्ट ऑफिस, धनबाद

हेड पोस्ट ऑफिस, बोकारो

हेड पोस्ट ऑफिस, गिरिडीह

उप डाकघर, बगोदर

आधार में संशोधन का चार्ज

-नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी: 25 रुपए

-कलर प्रिंट निकालने पर (ण्ए-4 साइज) : 20 रुपए

- ब्लैक एंड वाइट प्रिंट आउट (ए-4 साइज) : 10 रुपए