रांची(ब्यूरो)। आदित्य विजन अपने ग्राहकों के लिए बाई एंड विन पुरस्कार योजना 2022 ला रही है। इस सालाना योजना के तहत बीते 13 सालों से ग्राहकों के बीच करोड़ों के पुरस्कार बांट चुकी है। इस वर्ष भी खरीदे और जीते मेगा पुरस्कार योजना के अंतर्गत 10 करोड़ का ईनाम दिया जा रहा है। यह पुरस्कार योजना इस वर्ष 2022( 1 जनवरी से 30 दिसम्बर 2022) के लिए है, जिसमें खरीदें और जीते 2022 मेगा पुरस्कार में झारखंड तथा बिहार में एक-एक अपना सपनों का घर जीतने का मौका के साथ पहले पुरस्कार के रूप में 135 कार व द्वितीय पुरस्कार में 900 मोटर बाइक रखी गई हैं।

मात्र 10 हजार की खरीदारी

इस मेगा ड्रॉ में भाग लेने के लिए ग्राहक को 10,000 रुपए की खरीदारी पर एक कूपन दिया जाएगा, जिससे वे इस बाई एंड विन पुरस्कार योजना में भाग लेने के अधिकारी होंगे। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी आदित्य विजन के शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। आदित्य विजन जीरो परसेंट इंटरेस्ट पर ईएमआई की सुविधा के साथ ही धनतेरस एवं दिवाली के अवसर पर कई आकर्षक ऑफर दे रही है। यहां 36 आसान लम्बी मासिक किश्तों पर ब्याज मुक्त फाइनांस की सुविधा और डेबिट कार्ड द्वारा पेपर लेस फाइनांस की सुविधा उपलब्ध हैं। यहां कई बैंकों से फाइनांस की सुविधा उपलब्ध है। अपने ग्राहकों के लिए 7500 तक का कैशबैक भी दे रही है।

सभी सम्मानित कंपनियों के उपकरण

आदित्य विजन बिहार-झारखंड का इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन है जो आज के समय में प्राय: सभी सम्मानित कम्पनियों के होम उपकरण जैसे एलजी, सैमसंग, सोनी, व्हर्लपूल, वोल्टास, हिताची, साईकिन, इत्यादि एप्लाएंसेजों का संगम स्थल है। आदित्य विजन अत्यधिक रियायती दरों पर आईफोन 13. सैमसंग फ्लिप 4 वीवो भी 25, ओपी रेनो 8. एप्पल वाच तथा लैपटॉप दे रही है तथा इसके साथ ही 2499 रुपए का किसी भी लैपटॉप के साथ वायरलेस की बोर्ड एवं माउस फ्री दे रही है। आदित्य विजन ऐसा प्रतिष्ठान है, जहां ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार सभी ब्रांडों का हर प्रकार के होम अप्लायंसेज/इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि अच्छी कीमतों में प्राप्त होंगे। आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर ने बताया कि आदित्य विजन बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बिहार का सबसे पहला सूचीबद्ध इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन है। आदित्य विजन के ग्राहक हेल्पलाइन आदित्य सेवा के अधिकारी सप्ताह के सातों दिन ग्राहकों की मदद के लिए उपस्थित रहते हैं।