रांची(ब्यूरो)। सिटी में नशा और नशेडिय़ों पर ताबड़तोड़ एक्शन हो रहे हैं। पहले नामकुम के जोरार में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा और अब करीब साढ़े चार करोड़ का डोडा पुलिस के हाथ लगा है। इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र से भी भारी मात्रा नकली शराब पुलिस ने बरामद की है। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही रांची पुलिस नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन भी किया है जो लगातार शराब माफिया, ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले और किसी भी तरह के नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों पर नजर रख रही है। दरअसल, नशा और नशेडिय़ों के खिलाफ पुलिस रणनीति के तहत काम कर रही है। नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए तस्करों के खिलाफ मनी ट्रेल की जांच की जा रही है। इससे पुलिस किंगपिन तक पहुंचने की तैयारी में है। पुलिस को इसमें कुछ सफलता भी मिली है।

ऑनलाइन कैश ट्रांजेक्शन

राजधानी रांची सहित राच्य के कई ऐसे बड़े शहर हैं, जहां बड़े पैमाने पर तस्कर ड्रग्स के कारोबार कर रहे हैं, जिसके शिकार युवा हो रहे हैं। सीआईडी और जिला पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि तस्कर नशे का कारोबार कैश नहीं करते हैं। अब ज्यादातर कारोबार ऑनलाइन पेमेंट के जरिए ही हो रहा है। यानी कि पैसे की लेनदेन 90 परसेंट ऑनलाइन तरीके से तस्कर कर रहे हैं। ऐसे में यदि गहराई से नशीले पदार्थों की तस्करों की मनी ट्रेल की जांच की जाए तो इस धंधे में शामिल राज्य के भीतर और बाहर दोनों के ऊपर शिकंजा कसा जा सकता है और यह तरीका कारगर भी साबित हो रहा है।

तस्करों के बैंक डिटेल जुटा रही पुलिस

नशे के तस्करों के बैंक खातों की पूरी जानकारी जुटाकर उसके मनी ट्रेल के बारे में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है, जिससे यह पता लगाया जाता है कि नशे के तस्कर ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा और हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ बेचकर पैसा अपने खातों में लेते हैं, वो पैसा आखिर किन-किन खातों में ट्रांसफर हो रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में अक्सर छोटे अपराधी पकड़े जाते हैं लेकिन इन सबके पीछे कौन-सा बड़ा गैंग काम कर रहा है, उसकी जानकारी जुटाने में मनी ट्रेल काफी सहायक साबित हो सकता है।

साढ़े 4 करोड़ का डोडा बरामद

रांची पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 4.5 करोड़ का डोडा (अफीम) जब्त किया है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि रांची टाटा मार्ग से अफीम की एक बड़ी खेप ले जाए जाने की सूचना थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 175 बोरा डोडा एक ट्रक से जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 4.30 करोड़ रुपए है।

450 बोतल नकली शराब जब्त

सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी बस्ती से पुलिस 450 बोतल नकली शराब जब्त की है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर जब उक्त स्थान पर छापेमारी की गई तो यहां से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद हुई। ब्लेंडर्स प्राइड, सिग्नेचर, 100 पाइपर के भी डुप्लीकेट इस स्थान से पाए गए। मामले में पुलिस ने संतोष कुमार, राजकुमार, आदर्श सिंह और निखिल कुमार को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बूटी स्थित पवन सिंह के आवास में किराये का मकान लेकर नकली शराब का कारोबार करते थे।

5 पुडिय़ा ब्राउन शुगर के साथ 2 अरेस्ट

सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित हरमू नदी पुल के पास से पुलिस ने दो ड्रग्स पैडलर अभिमन्यु गोप और अजय कच्छप को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से पांच पुडिय़ा ब्राउन शुगर और करीब एक केजी गांजा बरामद किया गया है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीले सामान की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ा गया।