रांची (ब्यूरो)। विक्रम संवत नव वर्ष शुरू होने से पूर्व चैत्र अमावस्या के अवसर पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में अमावस्या उत्सव मनाया गया। श्री श्याम मित्र मंडल रांची द्वारा संचालित श्री श्याम मंदिर में प्रात: 5:30 बजे मंगला आरती व बाल भोग अर्पित करके खाटू वाले श्रीश्याम प्रभु का महास्नान अनुष्ठान हुआ। मंत्री श्याम सुंदर शर्मा के सानिध्य में मंदिर के आचार्य जनों ने गंगाजल, गुलाब जल, दूध, दही, गुड़, केसर आदि से बाबा का महास्नान कराकर नवीन बागा वस्त्र पहनाकर गुलाब रूह मालिश की गई। लाल गुलाब, तुलसीदल, बेली, डालियां आदि पुष्पों की मोटी-मोटी मालाओं से बाबा के दरबार को सजाया गया। बाबा के सांवले रूप का दर्शन करने आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पधार कर अपनी मनोकामना निवेदित किए।
रात 9:30 बजे तक कार्यक्रम
प्रात: 8:30 बजे श्रृंगार आरती करके पंचमेवा का भोग लगाया गया। डॉ नवल शर्मा द्वारा बाबा श्याम के लिए बागा व फूल का श्रृंगार किया। प्रतीक अग्रवाल द्वारा पंचमेवे की सेवा अर्पित की गई। मंडल के उपाध्यक्ष श्रवणजी ने पंच मेवे का प्रसाद बांटा। महामंत्री सर्वश्री विश्वनाथ नार्सरिया, पवन गोयनका, पंकज गाड़ोदिया, अनिल नारनोली, गोपाल मुरारका, प्रवीण अग्रवाल, मंजू मुरारका, विजयश्री साबू सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने श्रृंगार आरती में भाग लिया। अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि श्री श्याम भंडारा में वितरित होने वाली सामग्री का दोपहर 12 बजे भोग लगाया गया। शाम 7 बजे बजे ग्वाल आरती, भोग रात्रि 8:30 बजे से आरती के बाद रात्रि 9:30 बजे बाबा को मंगल कर दिया गया।