रांची (ब्यूरो) । अंजुमन इस्लामिया रांची के अधीन संचालित मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी एंड कोचिंग सेंटर की बैठक रविवार को अंजुमन प्लाजा स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में कोचिंग सेंटर में प्रतियोगिता परीक्षाओं जेपीएससी, जेएसएससी, पीजीटी, हाई स्कूल एवं स्पोकेन इंग्लिश के लिए कक्षाएं चलाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अंजुमन इस्लामिया के महासचिव डॉ तारिक हुसैन ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर के कोचिंग संस्थानों में मोटी रकम खर्च करना पड़ता है। फीस अधिक होने के कारण गरीब वर्ग के अभ्यर्थी तैयारी नहीं कर पाते हैं। उन्होंने बताया कि अंजुमन इस्लामिया ने निर्णय लिया है कि मौलाना आजाद लाइब्रेरी एण्ड कोचिंग सेंटर में सभी तरह की परीक्षाओं की तैयारी न्यूनतम फीस में कराई जाएगी।

जल्द शुरू होंगे क्लास

अंजुमन इस्लामिया के शिक्षा संयोजक मो लतीफ आलम ने बताया कि यहां कक्षाएं बहुत जल्द प्रारंभ की जाएंगी। इस के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ताकि, अधिक से अधिक अभ्यर्थी इस से लाभान्वित हो। उन्होंने बताया कि यहां तैयारी करने वाले अभ्यर्थी रीडिंग रूम एवं इन्फॉर्मेशन सेंटर का भी मुफ्त सुविधा ले सकते हैं। सेंटर के बेहतर संचालन के लिए सहर और ग्रामीण से मिला कर एक 22 सदस्यीय कमेटी भी गठन किया गया है। बैठक में अंजुमन इस्लामिया के उपसचिव मो शाहिद, कार्यकारणी सदस्य नूर आलम, शाहीन अहमद, मो जावेद अख्तर, शादाब खान, अरशद जेया, मो इकबाल, अतीकुर्रहमान, मुजफ्फर हुसैन, मोइज अहमद, अबरार अहमद, वसीम अकरम, अनस अफसर, आफताब अंसारी, मो फुरकान, सबरे आलम, खालिद सैफुल्लाह, हुसैन अंसारी, मुदस्सिर एहरार, अल्ताफ एवं वसीम मालिक उपस्थित थे।