रांची (ब्यूरो) । आर्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्नपूर्णा भोजन सेवा, रिम्स परिसर ने अपनी सेवा के 14 साल पूरे कर लिए हैं। बताते चलें कि 24 अप्रैल, 2011को आर्य चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल पर समाज सेविका सुशीला गुप्ता एवं उनके पति एसएल गुप्ता ने मरीजों एवं उनके अभिभावकों की परेशानियों को देखकर अन्नपूर्णा भोजन सेवा की शुरूआत रिम्स परिसर में की थी। जहां आज भी शुद्ध एवं गर्म पौष्टिक भोजन मात्र दस रुपए में छह रोटी-सब्जी अचार,मूँगदाल की खिचडी व 10 रुपए में ठेडे पानी की बोतल लागत मूल्य पर एवं मरीजों के लिए गर्म पानी नि:शुल्क उपलब्ध होता है।

शुरुआत ऐसे हुई

समाज सेविका सुशीला गुप्ता ने बताया कि जब हम रिम्स परिसर में मरीजों एवं उनके साथ आए अभिभावकों को भोजन के लिए इधर-उधर भटकते,ठगते देखते थे,तो अच्छा नहीं लगता था.सोचते थे कि हम इनकी कैसे मदद करें.क्योंकि इलाज के लिए आए मरीज झारखं के सुदूर जिलों के होते हैं.तब ख्याल आया कि क्यों न हम एक ऐसा कार्य प्रारंभ करें जहां लोगों की मदद हो जाए। तभी हमने रिम्स के तत्कालीन निदेशक से मिल अनुमति ली और कार्य की रूपरेखा बनायी। यहां प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से रात 7.30 बजे तक भोजन की सेवा उपलब्ध होती है और कम से कम लगभग 200 लोग प्रतिदिन इसका लाभ लेते हैं।

200 रुपए में ठहरने की व्यवस्था

समाजसेवी एसएल गुप्ता ने बताया कि हमारे लिए नर सेवा ही नारायण सेवा है। हमने मरीजों के रिश्तेदारों के ठहरने के लिए रिम्स के पास एक धर्मशाला अपना आश्रय नाम से भी खोली है। जहां मात्र 200 रुपए में एक व्यक्ति के ठहरने की व्यवस्था है।

इस कार्य को करने से हमें लोगों का आशीर्वाद मिलता है,जिससे हमारी क्षमता और आयु बढती है। इस सेवा कार्य में दस वर्ष तक स्वर्गीय सीताराम पोद्दार का पूरा सहयोग मिला.अब प्रकाश काबरा, प्रेम प्रकाश आर्य, पुनीत पोद्दार, सुनील गुप्ता, निशा गुप्ता आदि का पूरा सहयोग मिलता है।