रांची (ब्यूरो) । रांची यूनिवर्सिटी के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन, रेडियो खांची 90.4 एफएम के शो रू-ब-रू में संपादक, निर्देशक असीम सिन्हा का साक्षात्कार आरजे वैभवी ने लिया। साक्षात्कार के दौरान असीम सिन्हा ने रांची से उनकी खास जुड़ाव के बारे में बताया कि उनकी पढ़ाई रांची के योगदा सत्संग स्कूल और जेएन कॉलेज, धुर्वा से हुई है और फिल्म एण्ड टेलीविजन इन्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से एडिटिंग की पढ़ाई पुरी की है। असीम सिन्हा ने बताया की संपादक के तौर पर मेरी पहली फिल्म श्याम बेनेगल की फिल्म मम्मो थी।

विदेशी फिल्मों में काम किया

इसके बाद केतन मेहता की आर या पार कल्पना लाजमी की दरमियां के साथ-साथ कई सारी फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और विदेशी फिल्मों में भी संपादक के तौर पर काम किया और कई सारी फिल्मों के एडिटिंग पर अभी काम कर रहे हैं, असीम सिन्हा ने इ'छा जाहिर की कि वे रांची में आर्ट विलेज खोलना चाहते हैं, जहां फिल्म थिएटर, परफॉर्मिंग आर्ट, पेंटिंग इत्यादि प्रकार की कला एक ही छत के नीचे लोगों को देखने और सीखने को मिले।

अ'छी फिल्में देखे यूथ

इसके साथ ही असीम सिन्हा ने युवाओं को किताबें पढऩे, अ'छी फिल्में देखने का सलाह दिया और कहा की किसी भी काम को संयम के साथ करे खुद में हमेशा सीखते रहने की प्रवृति रखें। रेडियो खांची में असीम सिन्हा का स्वागत प्रोडक्शन हेड प्रदीप कुमार मिश्रा ने गुल्दस्ता देकर किया। इस दौरान रेडियो खांची के डायरेक्टर डॉ बीपी सिन्हा तथा रेडियो खांची की पूरी टीम मौजूद रही। यह कार्यक्रम रेडियो खांची के शो रूबरू में मंगलवार की सुबह 11.10 प्रसारित किया जाएगा।