रांची(ब्यूरो)। श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एटीआई) नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। रांची के धुर्वा में संस्थान के लिए नई बिल्डिंग का निर्माण होगा। इसके लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है। धुर्वा के कुटे और लावेद मौजा में 24.59 एकड़ भूमि पर कैंपस के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। दरअसल प्रशासनिक प्रशिक्षण के लिहाज से आड्रे हाउस के समीप स्थित एटीआई बिल्डिंग पूरी तरह से उपयुक्त नहीं होने की वजह इसे दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने निर्णय लिया गया है। संस्थान के नए भवन में अफसरों को प्रशिक्षण के लिए बेहतर माहौल के साथ-साथ सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। संस्थान में झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) से चयनित कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग कराई जाती है। इसके अलावा भी कई डिफरेंट एक्टिविटीज भी होती रहती हैैं।

155 करोड़ होंगे खर्च

धुर्वा के कुटे में करीब 25 एकड़ जमीन पर 155 करोड़ की लागत से बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। भवन में सिर्फ पांच करोड़ रुपए हाईटेंशन तार को शिफ्ट करने में खर्च किए जाएंगे। बिल्डिंग निर्माण के बाद आड्रे हाउस के सामने स्थित श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान को धुर्वा के नए कैंपस में शिफ्ट कर दिया जायेगा। भवन निर्माण विभाग को इस काम की जिम्मेवारी सौंपी गई है। विभाग की मानें तो एटीआई की नई बिल्डिंग का डिजाइन तैयार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कोठारी एसोसिएट से भवन का डिजाइन तैयार कराया जा रहा है। एटीआई का प्रस्तावित मुख्य भवन तीन मंजिला होगा।

ट्रेनिंग व्यवस्था में भी होगा बदलाव

श्री कृष्ण लोक प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान में अधिकारियों को दी जानेवाली ट्रेनिंग में भी बदलाव किए जाएंगे। अभी तक इन पदों पर नियुक्ति के बाद सिर्फ इंडक्शन ट्रेनिंग होती थी। अब इन्हें इन सर्विस ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इन सर्विस ट्रेनिंग में एडमिनिस्ट्रेटिव के अलावा ई-गवर्नेस, फाइनेंशियल मैनेजमेंट आदि भी शामिल होंगे। प्रशिक्षण के लिए देश के ख्याति प्राप्त संस्थानों के फैकल्टी का पैनल तैयार किया जाएगा, जो अफसरों को भविष्य के लिए गढेंग़े।

1952 में हुई थी स्थापना

श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एटीआई) की स्थापना वर्ष 1952 में हुई थी। यहां पर झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रशासनिक एवं न्यायिक सेवा के अधिकारियों की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा एटीआई परिसर में सेमिनार और कई सरकारी व गैर-सरकारी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। संस्थान के पास बहुत खूबसूरत भवन और छात्रावास है। यहां के पुस्तकालय में अत्यंत महत्वपूर्ण पुस्तकों और पत्र-पत्रिकाओं का संग्रह है। सीएम आवास के ठीक बगल में स्थित इस संस्थान में अक्टूबर, 2009 में संस्थान के महानिदेशक अशोक कुमार सिंह ने पहली बार एटीआई को आम नागरिकों के लिए खोल दिया था।