रांची (ब्यूरो): हालांकि, परिवहन विभाग ऑटो चालकों पर शिकंजा सकने की तैयारी में जुट गया है। फेयर को लेकर रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) जल्द ही नई लिस्ट जारी कर सकता है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। दरअसल कोरोना काल में ऑटो पर सवारी बिठाने के लिए भी गाइडलाइन जारी किया गया था। उस समय ऑटो चालकों ने भाड़े में भी बढ़ोतरी कर दी थी, जिसे परिवहन विभाग की ओर से भी अनुमति दी गई थी। लेकिन, अब जब हालात सामान्य हो गए है फिर भी ऑटो चालकों द्वारा पैंडेमिक पीरियड का ही भाड़ा वसूला जा रहा है। ऐसे में आरटीओ ने इसे गंभीरता से लिया है। जल्द ही ऑटो चालकों के साथ मीटिंग कर सभी रूटों के लिए नए सिरे से भाड़ा तय किया जाएगा, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।

फेयर पर होगा विचार

रांची के ऑटो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए आरटीओ विभाग शहर के विभिन्न रूटों में चलने वाले ऑटो, किमी और फ्यूल खर्च कर विचार करेगा। ऑटो किराए का नए सिरे से निर्धारण कर इसे पूरे सिटी के लिए लागू किया जाएगा। कोरोना काल से पहले और अभी की स्थिति पर चिंतन कर रूपरेखा तैयार की जाएगी। हर रूट पर उचित और सामान्य किराया तय किया जाएगा। कोरोना काल के दौरान तय किए गए किराए से यह काफी कम होने की उम्मीद है। किराया तय करने से पहले क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ऑटो चालक संगठनों और यात्री संगठनों की भी सलाह लेगा। सभी की सहमति के बाद ही इसे लागू किया जाएगा।

कोरोना काल का किराया

राजधानी में ऑटो किराया फिलहाल निर्धारित नहीं है। जो किराया लिया जा रहा है वह कोरोना काल में ही निर्धारित हुआ था। बस स्टैंड और रेलवे स्टैंड से चलने वाले ऑटो से हमेशा यह शिकायत रहती है कि वे ज्यादा भाड़ा ले रहे हैं। कई बार ऑटो चालक भाड़ा को लेकर पैसेंजर के साथ बदतमीजी पर भी उतर आते हैं। कोरोना से पहले वर्ष 2018-19 में ऑटो महासंघ की ओर से किराया निर्धारित किया गया था। कोरोना के कारण 2020 में सामाजिक दूरी बनाए रखने और यात्रियों को बैठाने की बाध्यता के कारण नया किराया तय किया गया था। इसके अनुसार ऑटो में सवारियों की संख्या सामान्य से आधी थी और किराया दोगुना तय हुआ था।

ऑटो फेयर जल्द ही निर्धारित किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। सामान्य परिस्थिति व इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गौर करने के बाद ही किराया निर्धारित होगा।

एसएन राम

सचिव, आरटीए