रांची (ब्यूरो)। गुरु नानक सेवक जत्था के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को जत्था द्वारा नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की गई। इस उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी से सुबह 9 बजे नशा मुक्ति रैली निकाली गई, जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग हाथों में नशे के खिलाफ स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर शामिल हुए। मनीष मिढा एवं डॉ अजय छाबड़ा के नेतृत्व में निकाली गई रैली में शामिल बच्चे, महिला एवं पुरुष समेत लगभग 400 लोगों ने कॉलोनी के सभी चौक-चौराहों का भ्रमण किया और लोगों से रैली के माध्यम से नशे से दूर रहने की अपील की और इसके जीवन पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे सचेत किया।

मंत्री ने की अपील

चीफ गेस्ट हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता, कांग्रेसी नेता ज्योति सिंह मथारू एवं जीतू अरोड़ा के साथ रोजाना सजने वाले सुबह के मुख्य दीवान में गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और माथा टेक कर श्री गुरु ग्रंथ साहिबजी का आशीर्वाद लिया। और अपने संबोधन में गुरु नानक सेवक जत्था की इस पहल की सराहना की और विशेषकर युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। जत्था को सरकार के द्वारा इस अभियान के लिए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।

नशा के दुष्परिणाम बताए

कार्यक्रम के सूत्रधार समाज के डॉ अजय छाबड़ा ने नशे से हो रही गंभीर बीमारियों एवं इससे उनके परिवार को रही आर्थिक एवं मानसिक क्षति पर गहरा दुख जताते हुए युवाओं से नशा छोडऩे की अपील की। साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों के प्रति सजग रहने को कहा। ज्योति मथारू ने इसे जत्था की एक सराहनीय पहल बताया। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारकादास मुंजाल ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को एवं सचिव अर्जुन देव मिढा ने कांग्रेसी नेता ज्योति मथारू को गुरु घर का सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।