रांची(ब्यूरो)। बहावलपुरी पंजाबी समाज के नए अध्यक्ष ललित किंगर और सचिव अश्विनी सुखीजा चुने गए हैं। वहीं डॉ सतीश मिढा को समाज का मुख्य संरक्षक चुना गया है। इससे पहले बहावलपुरी पंजाबी समाज के द्विवार्षिक सत्र(2022-24) के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों की रविवार को सुबह 11 बजे गुरुनानक भवन हॉल में बैठक हुई, जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी देवराज खत्री व चुनाव अधिकारी नंदकिशोर अरोड़ा ने सभी 21 निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों को सर्टिफिकेट सौंपा और चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में आपसी सहमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें मुकेश बजाज, कामराज खत्री व आशीष दुआ को उपाध्यक्ष, राकेश बरेजा एवं समीर काठपाल को सह सचिव व प्रमोद चूचरा को कोषाध्यक्ष, सोनू पपनेजा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं, मीडिया का प्रभार एक बार फिर से नरेश पपनेजा को सौंपा गया।

इनका मनोनयन किया गया

नई कार्यकारिणी में अंचल किंगर एवं जितेंद्र मुंजाल को मनोनीत किया गया। इसके अलावा गोपाल दास सरदाना, नारायण दास अरोड़ा, भगवान सिंह बेदी, ओमप्रकाश बरेजा, देवराज खत्री एवं मनोहर लाल मिढा को संरक्षक बनाया गया। सभी पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी देवराज खत्री ने माला पहनाकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल, सचिव अर्जुन देव मिढा, मनीष मिढा तथा श्री राधाकृष्ण मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मनोहर लाल जसूजा एवं सचिव केसर पपनेजा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव समेत सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बैठक में मुख्य रूप से अमरजीत बेदी, हरीश नागपाल, कंवलजीत मिढा, किशोरी पपनेजा, लक्ष्मण दास मिढा, महेश कुक्कड़, मोहन खीरबाट, रमेश कुमार गिरधर, सिद्धार्थ छाबड़ा, वेद प्रकाश मिढा व विजय किंगर उपस्थित थे।

रवि नागपाल महिला समिति के अध्यक्ष

इधर, बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति का भी सर्वसम्मति से गठन कर लिया गया है। रवि नागपाल को अध्यक्ष एवं मनीषा मिढा को सचिव चुना गया। इसके अलावा गीता कटारिया को मुख्य संरक्षक तथा कमलेश मिढा एवं हरबंस कौर मिढा को सह संरक्षक बनाया गया। उपाध्यक्ष के पद पर विमला किंगर एवं नीता मिढा के नामों पर सर्वसम्मति बनी। कंचन सुखीजा एवं ऋचा मिढा सह सचिव पद के लिए चुनी गई। कोषाध्यक्ष का पद किरण गेरा को मिला तथा अन्नू दीवान एवं इन्दु पपनेजा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया।