रांची (ब्यूरो): मेले में महिलाओं में खरीदारी के प्रति विशेष उत्साह देखा गया और दोनों दिन जमकर खरीदारी हुई। मेले में राखी, प्लास्टिक के समान, महिलाओं के परिधान, बेडशीट, दोहर, कॉस्मेटिक, कुर्ती, केक, क्रॉकरी, खाद्य पदार्थ समेत अन्य जरूरी वस्तुओं के स्टॉल तथा गेम्स का एक काउंटर समेत कुल 15 स्टॉल लगाए गए। कॉस्मेटिक, घरेलू उपयोग के प्लास्टिक के सामान, केक, राखी एवं कॉस्मेटिक के स्टॉल पर भारी भीड़ जुटी रही। महिला परिधान एवं बेडशीट के लगाए गए स्टॉल को भी अ'छा रिस्पांस मिला। इस दो दिवसीय आयोजन में लगभग समाज की लगभग एक हजार महिलाएं शामिल हुईं और मेले में मिल रहे ऑफर का लाभ उठाया।

विजेताओं को ईनाम

संस्था द्वारा इंट्री टिकट की दर 10 रुपये रखी गई थी। इन टिकटों से लक्की ड्रॉ कर विजेताओं को ईनाम दिया गया। मेले का समापन रविवार की शाम सात बजे हुआ। संस्था की अध्यक्ष रवि नागपाल ने इसे एक बेहद सफल आयोजन बताते हुए कहा कि मेले का उद्देश्य महिलाओं को एक ही स्थान पर जरूरी घरेलू उत्पाद उपलब्ध कराना और स्टॉल उपलब्ध करा सशस्क्त बनाना है। सचिव मनीषा मिढ़ा ने सभी शामिल हुई महिलाओं का धन्यवाद करते हुए अगले वर्ष इससे भी भव्य आयोजन करने की बात कही।

लजीज व्यंजनों के स्टॉल

समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि मेले में लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए थे जहां महिलाओं ने पावभाजी, भेलपुरी एवं आइसक्रीम का लुत्फ उठाया। संस्था द्वारा नि:शुल्क चाय की व्यवस्था की गई। मौके पर न्यू मेम्बरशिप को लेकर लगाए गए काउंटर में सैंकड़ों महिलाओं ने सदस्यता ग्रहण की।