रांची (ब्यूरो) । रांची जिला शतरंज संघ के द्वारा तीन दिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता गुरूनानक स्कूल, रांची के सभागार में तीसरे व अंतिम दिन 8 चक्रों के खेल के साथ संपन्न हो गई। संघ के सचिव नवजोत अलंग ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में 7.5 अंकों के साथ बैशाखी दास प्रथम स्थान, 7 अंकों के साथ अभिराज डे दूसरे स्थान और 6 अंकों के साथ ऋषि राज तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद ईनाम के साथ मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहे चार खिलाडिय़ों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। इसकी जानकारी मुख्य आर्बिरेटर दीपक कुमार ने दी। इन चार खिलाडिय़ों में बैशाखी दास, अभिराज डे, ऋषि राज व बिरंची कुमार सिन्हा हैं।
इनकी रही मौजूदगी
खेल में मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस मनीष रंजन, विशिष्ठ अतिथि डॉ ए के चटोराज, सीमा सिंह, विजय बहादुर, राकेश कुमार एवं राज्य एवं जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप वर्मा, राज्य संघ के सचिव मनीष कुमार, ऋचा संचिता तथा साथ में सचिव नवजोत अलंग रूबल, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार उपाध्यक्ष कुणाल आजमानी, मिथिलेश पांडे, सह सचिव राजीव चटर्जी, रंजीत सिंह, मुख्य ऑरबिरेटर दीपक कुमार, मीडिया प्रभारी संतोष द्विवेदी, सदस्य उमेश अग्रवाल, अशोक कुमार सिंह, नवीन प्रकाश, विकाश कुमार, मनीषा और गुरू नानक स्कूल प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष कुलतार सिंह, सचिव परमजीत सिंह, सह सचिव रंजीत सिंह, हरमीत सिंह मौजूद थे।