रांची (ब्यूरो)। बांडिया सुपर किंग्स टीम खालसा सुपर किंग्स को सात विकेट से हराकर बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-5 का खिताब जीतकर लगातार तीसरी बार चैंपियन बनी है। गौरव अरोड़ा मैन ऑफ द मैच बने, उन्होंने दो ओवर में 6 रन देकर 5 विकेट हासिल किया। विजेता टीम को 31000 एवं उपविजेता टीम को 21000 का नगद पुरस्कार दिया गया। समाज के समीर मादनपोतरा की स्मृति में बांडीया सुपर किंग्स की ओर से 15 वर्ष की आयु के इमर्जिंग प्लेयर ऋषभ गोस्वामी को पुरस्कार स्वरूप एक बल्ला प्रदान किया गया।

मिलन मैन ऑफ द टूर्नामेंट

लाला टाइटंस के मिलन गिरधर मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने। बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब रांची सनराइजर्स के ताशु को मिला.बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट खालसा सुपर किंग्स के सुमित मुंजाल बने और बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड क्रेजी-8 के कमल धमीजा को मिला.फेयरप्ले का अवार्ड खालसा सुपर किंगस की टीम को दिया गया।

मात्र 17 रन में पूरी टीम ढेर

13 जून सोमवार को रात 10 बजे शुरू हुए लीग के फाइनल मैच में खालसा सुपर किंग्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और आठ ओवर के मैच में बांडिया सुपर किंग्स के गौरव अरोड़ा की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 3.4 ओवर में 17 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गौरव अरोड़ा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में मात्र 6 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और हैट्रिक भी बनाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांडिया सुपर किंग्स की टीम के हेमंत दुआ ने 9 गेंदों में 2 छक्के लगाकर 12 नाबाद रन बनाए और टीम को सात विकेटों से जीत दिला दी। रजत मुंजाल 4 रनों पर नाबाद रहे।

दर्शकों के लिए हॉजी गेम

फाइनल मैच से पहले दर्शकों के लिए हॉजी गेम की व्यवस्था की गई एवं कृष्णा नगर कॉलोनी के गौरव अरोड़ा, युग मिढा, कुश किंगर, मोहित गखड़, पलक मिढा एवं जिज्ञासा किंगर ने लाइव बैंड की प्रस्तुति से मैदान में मौजूद 15 सौ दर्शकों का मनोरंजन किया। आयोजन में बहावलपुरी पंजाबी समाज कार्य समिति के ललित किंगर, अश्विनी सुखीजा, किशोरी पपनेजा, नरेश पपनेजा, कवलजीत मिढा, राकेश बरेजा, समीर काठपाल, मुकेश बजाज, महेश कुक्कड़, मोहन खीरबाट, प्रमोद चुचरा, आशीष दुआ, रमेश गिरधर, जितेंद्र मुंजाल, लक्ष्मण दास मिढा, वेद प्रकाश मिढा, कामराज खत्री, विजय किंगर, सोनू पपनेजा, अमरजीत बेदी, अंचल किंगर, हरीश नागपाल एवं सिद्धार्थ छाबड़ा की में सक्रिय भूमिका रही।