अलग से जीएसटी भी देना होगा
पैसा निकालने, पैसा जमा कराने, मोबाइल नंबर बदलवाने, केवाईसी पता बदलवाने, नेट बैंकिग और चेक बुक आवेदन करने के लिए फीस देनी होगी। इसके अलावा अपने बैंक की किसी और ब्रांच से सर्विसेज इस्तेमाल करने पर भई आपको पैसा देना पड़ पड़ेगा। इस सुविधा को उठाने पर आपको इसके लिए अलग से जीएसटी भी देना होगा। खास बात है कि बैंकिंग सर्विसेज यूज करने पर आपके खाते से पैसा कट जाएगा। हालांकि, शहर में स्थित कई बैंकों के मैनेजरों का कहना है इस बाबत आरबीआई की ओर से उन्हें लिखित में किसी तरह का कोई निर्देश नहीं मिला है।

बिजनेसमैन को ज्यादा परेशानी
बैंको में हो रहे इस बदलाव से वैसे तो हर तबका प्रभावित होगा, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर बिजनेस कम्यूनिटी के बीच पड़ेगा। बिजनेस को लेकर हर दिन बैंकों से कई ट्रांजेक्शन समेत अन्य सर्विसेज का इस्तेमाल करने वालों को अब इसके लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव कुणाल अजमानी के मुताबिक, एक तो सरकार पहले से ही जीएसटी का बोझ व्यवसाइयों को दे चुकी है, अब अगर बैंकिंग लेनदेन पर भी कुछ अलग से जोड़ा जाता है तो हम लोगों के ऊपर एक नया भार आ जाएगा।

किन सर्विसेज पर देनी होगी फीस

- पैसा निकालने या जमा करने

मोबाइल नंबर बदलवाने

केवाईसीए पता बदलवाने

नेट बैंकिंग और चेक बुक लेने

किस सर्विस के लिए कितना चार्ज

सर्विस चार्ज (रुपए में)

सेविंग अकाउंट से 50 हजार की निकासी : 10

एक से ज्यादा चेक क्लियरेंस पर : 10

-एक दिन में एक से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर :10

-सिग्नेचर वैरीफिकेशन व फोटो अटेस्ट : 50 रु

मोबाइल नंबर व एड्रेस अपडेट : 25

डुप्लीकेट पासबुक : 50

न्यू चेकबुक के लिए :25

पासबुक अपडेट : 10

स्टेटमेंट लेने के लिए : 25

पिन व पासवर्ड नंबर : 10

इंटरनेट मोबाइल बैंकिंग : 25 रुपए

- सीसी, करंट और ऑडी अकाउंट में एक दिन में दो लाख रुपए ही होंगे जमा रुपए

-25000 रूपए से अधिक जमा करने पर प्रति हजार ढाई रूपए या कम से कम 50 रूपए देना होगा।