जय जय जय खाटू के वासी जय

फोटो : दैनिक जागरण आई नेक्स्ट

रांची (ब्यूरो): रातू रोड निवासी सुरेश डागा, मंजू डागा ने अपने परिवार संग श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की।
बाबा का लगा जयकारा
डागा परिवार में भोग लगाने के बाद सर्वप्रथम मंदिर के आचार्य गणों को भंडारे का प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की देख-रेख में श्री श्याम भंडारा का प्रसाद निर्मित तथा वितरित किया गया। पूरे मंदिर परिसर के अतिरिक्त बाहर भी बाबा की जय जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नरसरिया ने बताया कि मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित 19वां श्री श्याम भंडारा में 2500 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर श्री श्याम भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। पूरा मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा हुआ था।
बाबा का श्रृंगार किया
श्री श्याम भंडारे पर रविवार को सुरेश मंजू डागा परिवार द्वारा श्याम सरकार का दिव्य मनोहारी श्रृंगार भी करवाया गया। कोलकाता से मंगाए गए विभिन्न फूलों की मालाओं से बाबा का श्रृंगार किया गया था। कांके रोड एस्ट्रो ग्रीन स्थित श्री गोपाल जी सोडाणी के विवाह के 50 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में विशेष संगीतमय कीर्तन एवं बाबा श्याम का पूजित शीश का मनोहारी दरबार सजाया गया। मंगलवार की शाम 4.30 बजे से हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में नवम श्री सुंदरकांड पाठ व श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा।
इन्होंने दी सेवा
श्री श्याम भंडारे के वितरण व व्यवस्था में सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण जी, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, अनिल नारनोली, राजीव मित्तल, पूर्व सांसद अजय मारू, रतन शर्मा, संजय सराफ, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, राम गोपाल साबू, पंकज गाड़ोदिया, मीरा अग्रवाल, कविता मित्तल, रमा सरावगी, स्नेहा पोद्दार, अन्नपूर्णा सरावगी, अमित सरावगी, कल्पना मारू, स्वाति सरावगी, संजय अग्रवाल सोनू, शिक्षा ट्रस्ट के सचिव अरुण बुधिया, सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बसंत मित्तल, मनीष साहू, दिनेश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, मनोज खेतावत, आचार्य अनूप शर्मा, रोशन खेमका, किशन शर्मा, निखिल नारनौली, विशाल पोद्दार, राजेश अग्रवाल, राजेश चौधरी, सहित अनेक भक्तों-स्वयंसेवकों ने अपनी सेवा दी।