रांची (ब्यूरो): श्रद्धालुओं के बीच केसरिया जलेबी, केसरिया वेजिटेबल पुलाव, कढ़ाई पूरी, आलू चना दाल परवल का मिक्स सब्जी प्रसाद बांटे गए। देर शाम तक करीब 34 सौ श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया। मौके पर श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, प्रदीप राजगढिय़ा, गौरव अग्रवाल, मोनू, अनिल नारनोली, पंकज गाड़ोदिया, अमित सरावगी, स्नेह पोद्दार, रतन शर्मा, अरुण बुधिया, राजेश चौधरी, आशीष डालमिया, मीरा अग्रवाल, अनुज मोदी, विकास मोदी, संजय सर्राफ, पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।

श्री संगीतमय सुंदरकांड पाठ

श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नर्सरिया ने बताया कि मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर 30 नवंबर को हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में संध्या 4.30 बजे से 23वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक संगीतमय पाठ होगा। पुष्पा देवी पोद्दार स्नेह पोद्दार श्रीमती स्नेहा पोद्दार परिवार संघ श्री हनुमान जी महाराज की अखंड ज्योत प्र'वलित करेंगे। इस अवसर पर पोद्दार परिवार द्वारा मंदिर में निर्मित हो रहे सवामणी का महाप्रसाद भी महाबली बजरंगबली को समर्पित करेंगे। यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

गुरवाणी पाठ प्रतियोगिता व पगड़ी बांधो प्रतियोगिता

गुरु नानक देवजी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरु नानक विद्यालय के प्रांगण मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नर्सरी से कक्षा दो के छात्रों द्वारा शबद &एक बाबा अकाल रूप&य का मधुर गायन एवम जपजी साहिब जी पाठ, गुरुजी के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तर एवम विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की जज सिमरनजीत कौर कोहली, नमनप्रित कौर एवम हरप्रीत कौर थी। कक्षा 6 से 12 के छात्रों के लिए टर्बन टाइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका संदेश है कि सभी मनुष्य संप्रभु, शाही और समान हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और सभी विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन समिति व प्रिंसिपल डॉ मनोहर लाल ने गुरु पर्व की बधाई दी।