RANCHI:रांची की मेयर आशा लकड़ा ने रविवार को मोरहाबादी के न्यू एरिया स्थित राम बिलास अपार्टमेंट के बिल्डर को बाउंड्री निर्माण का काम रोकने का आदेश दिया। साथ ही बिल्डर को मंगलवार को नक्शा लेकर निगम में आने को कहा है। मेयर के पास आसपास रहने वाले लोगों ने कंप्लेन की थी कि बिल्डर नियमों का उल्लंघन कर बाउंड्री का काम करा रहा है। वहीं बिल्डर ने इस मामले में मेयर को बताया कि रोड की चौड़ाई 7.भ् मीटर है। इसके बाद वह 9 मीटर जगह छोड़कर ही बाउंड्री करवा रहा है। साथ ही बायलॉज के विरुद्ध वह कोई काम नहीं करवा रहा है। ख्0क्फ् में ही नक्शा पास कराया गया था। वहीं मेयर ने इंजीनियर से भी मामले की जानकारी ली।

आरटीसी हाइस्कूल में कराटे कॉम्पटीशन

रामटहल चौधरी हाइ स्कूल में रविवार को सेकेंड सिलपिता यूनिट कराटे कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। इसमें नवोदय पब्लिक स्कूल, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, विवेक मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय पब्लिक, सेंट थॉमस स्कूल, डीएवी स्कूल समेत कई अन्य स्कूलों के क्भ्0 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और विशिष्ट अतिथि के रूप में आरटीसी के प्रिंसिपल रूद्रनारायण महतो मौजूद थे। कॉम्पटीशन को सफल बनाने में विमल आनंद नाग और उनकी पूरी टीम ने सहयोग किया। मौके पर इसमा के कमल किशोर, गुलाम गौस, गुलाम जावेद, अनिल शर्मा, राहुल सिंह, आलोक अग्रवाल, विमल मुंडा ने जज की भूमिका निभाई।