RANCHI : शहर में साफ-सफाई का जिम्मा संभाल रही आरएमएसडब्ल्यू को थोड़ी राहत मिली है। नगर निगम द्वारा काम में सुधार को लेकर तय किए गए 12 मानकों में से 10 को तीन माह में कवर करने के एवज में एजेंसी को एक महीने का एक्सटेंशन नगर आयुक्त ने दिया है। एजेंसी की ओर से झिरी स्थित डंपिंग यार्ड में वेस्ट डिस्पोजल प्लांट बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। नगर निगम की असिस्टेंट हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण कुमारी ने बताया कि एजेंसी के द्वारा एक माह के अंदर डंपिंग यार्ड की भी बाउंड्री करा दी जाएगी। गौरतलब है कि काम में लापरवाही बरते जाने को लेकर नगर निगम ने एजेंसी को जो नोटिस जारी किया था उसकी अवधि 16 फरवरी को ही खत्म हो चुकी है।

एजेंसी को दिया गया था टर्मिनेशन नोटिस

नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर लापरवाही और वेस्ट डिस्पोजल की व्यवस्था नहीं करने की वजह से ही आरएमएसडब्ल्यू को तीन महीने का टर्मिनेशन नोटिस दिया गया था। इसमें दो माह का वक्त एजेंसी को काम में सुधार लाने के लिए मिला था। नोटिस मिलने के बाद से एजेंसी साफ-सफाई को लेकर अलर्ट हो गई थी। डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन के साथ सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर चलाई गई। इसी का नतीजा है कि एजेंसी को काम के लिए एक्सटेंशन दिया गया है।