RANCHI: इंजीनियरिंग, मेडिकल एंट्रेंस, बोर्ड आदि एग्जाम्स की बेहतर तैयारी करवाने में खास पहचान बनाने वाली ब्रदर्स एकेडमी की डोरंडा हिनू में खुली रांची की दूसरी नई शाखा में क्लासेज 13 दिसंबर मंगलवार से शुरू हो रही हैं। 2017 सेशन में नामांकन के लिए इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करने वाले इच्छुक छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा 27 दिसंबर को होने वाली है। इसमें क्लास 7, 8, 9, 10 में पढ़ रहे छात्र सम्मिलित हो सकते हैं। इसके लिए लालपुर या हिनू स्थित किसी भी ब्रांच में ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन किए जा सकते हैं। वेबसाइट www.brothersacademyRANCHI.co.in है। यह जानकारी एकेडमी मैनेजमेंट की ओर से दी गई।

रांची में दूसरी शाखा खुली

बताया गया कि एकेडमी के रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स अपने आवास से सुविधानुसार लालपुर या हिनू स्थित किसी भी शाखा का चयन कर सकते हैं। गौरतलब हो कि क्क् दिसंबर को हिनू में आईलेक्स सिनेमा के सामने दूसरी ब्रांच का उद्घाटन हुआ था। इसमें 7 वातानुकूलित व सुसज्जित क्लासरूम हैं। लिफ्ट की सुविधा के साथ-साथ पर्याप्त पार्किंग स्थल, डाउट सेल, फैकल्टी एरिया, पेरेंट्स एरिया हैं। पूरा कैंपस सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। इस शाखा की शुरुआत खासकर डोरण्डा, हिनू, कडरू, अरगोड़ा, अशोक नगर, मेकॉन कॉलोनी, सैटेलाइट कॉलोनी, सेक्टर, धुर्वा, सिंह मोड़ हटिया इत्यादि के छात्रों की सुविधा के ख्याल से किया गया है।