रांची (ब्यूरो) । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ। राजेश गुप्ता छोटू ने शुक्रवार को विधानसभा में पेश बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह नए झारखंड के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। पार्टी नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता, अभिषेक साहू, संजीत यादव एवं मेहुल दूबे ने जनाकांक्षी बजट पेश करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्तमंत्री डॉ। रामेश्वर उरांव से मुलाकात कर उन्हें बधाई भी दी। कांग्रेस नेताओं ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना गांवों को शक्ति प्रदान करने का बजट में प्रावधान किया गया है। पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना एवं पंचायत ज्ञान केंद्र के तहत पंचायत स्तर पर सभी सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध कराना राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा और देश को नई दिशा भी देगा।
बजट में प्रावधान किया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि स्वास्थ्य, पेयजल और खाद्यान्न वितरण जैसे सामाजिक प्रक्षेत्रों को केंद्र बिंदु मान कर विकासोन्मुख बजट पेश किया गया है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान भी वित्तमंत्री डॉ। रामेश्वर उरांव के कुशल नेतृत्व और मुख्यमंत्री द्वारा कदम उठाए गए। बजट गांव, गरीब, आदिवासी, पिछड़ा, अकलियतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत राज्य के 1 लाख 40 हजार युवक युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य काफी महत्वपूर्ण है और विशेषकर प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार न मिलने की स्थिति में 6 माह तक पुरुषों को 1000 प्रति माह तथा महिलाओं और दिव्यांगों को 1500 प्रतिमाह दिया जाना एवं रोजगार सृजन योजना का विस्तारीकरण के माध्यम से लाखों युवाओं को लाभ पहुंचाने का प्रयास निसंदेह सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय है, वर्ष 2023-24 में दुमका तथा बोकारो स्थित हवाई अड्डे से उड़ान प्रारंभ करने का प्रस्ताव एवं सस्ते दर पर एयर एंबुलेंस की सेवा काफी प्रशंसनीय है।