छोटे व्यापारियों को बड़ा नुकसान, नहीं बिके पटाखे

--60 प्रतिशत कम हुई धनतेरस पूर्व खरीदारी, पटाखा व्यापारी चिंतित

रांची : लगातार हो रही बारिश से रांची के बाजार में धनतेरस पूर्व की खरीदारी में 60 प्रतिशत तक की कमी आई है। दरअसल बारिश से छोटे व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है। अपर बाजार, हरमू, डोरंडा, चुटिया, रातू, कोकर आदि इलाके में सड़क किनारे सैकड़ों छोटे दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाई थीं। इनमें मिट्टी के खिलौने बेचने वाले, डेकोरेशन आइटम, मूर्तियों के दुकानदार आदि भी शामिल हैं। मगर बारिश के कारण उनकी बिक्री नहीं के बराबर हुई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश होने की संभावना जतायी है। अगर ऐसा होता है तो रांची के छोटे व्यापारियों को 65 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है। व्यापारियों का कहना है कि शनिवार को मौसम खुला तो ग्राहकों से बाजार फिर से गुलजार हो जाएगा।

पटाखा दुकानों में सन्नाटा

बारिश के कारण पटाखा दुकानदारों में निराशा है। प्रशासन की ओर से मोरहाबादी, जयपाल सिंह स्टेडियम आदि खुले मैदानों में पटाखा दुकानों के लगाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन बारिश के कारण इन जगहों पर कीचड़ हो गया है। बारिश के ग्राहक पहुंचे ही नहीं। इससे पटाखा दुकानदार निराश हैं। इन दुकानदारों का कहना है कि मौसम बिगड़ने के कारण पटाखों के खराब होने का भी डर रहता है। यदि इस सीजन में पटाखे नहीं बिके, तो उन्हें बड़ा नुकसान हो जाएगा।