RANCHI:राजधानी में फिलहाल दो लाख से ज्यादा केबल कनेक्शन हैं। सबसे ज्यादा कनेक्शन मंथन कै हैं। इसके पास 75 प्रतिशत यानी लगभग डेढ़ लाख दर्शक होने का अनुमान है। मालूम हो कि इनमें डीटीएच के दर्शक शामिल नहीं हैं।

क्या कहता है जिला प्रशासन

केबल कंपनियों के बारे में ऐसी सूचनाएं हैं कि वे कंज्यूमर से अधिक पैसा वसूल रही हैं। लेकिन, जिला प्रशासन के यहां कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। जब कोई सूचना आएगी, तो हमलोग जरूर कार्रवाई करेंगे।

पलटू महतो, डीपीआरओ, रांची

कहती हैं सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां

हम लोगों की ओर से रेट में कोई कमी और बढ़ोतरी नहीं की गई है। अगर लोकल केबल ऑपरेटर ऐसा कर रहे हैं, तो हमलोगों को कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसी जानकारी मिलती है, तो हम लोग अपने स्तर से कार्रवाई जरूर करेंगे।

पार्थ सारथी चंद्रा, डायरेक्टर, मंथन

क्या कहते हैं केबल ऑपरेटर

हम लोग वही करते हैं, जो केबल सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनियां कहती हैं। हम लोगों को हर कंपनी अलग-अलग रेट मांगती है, उसीके अनुसार हम लोग कंज्यूमर से पैसा वसूलते हैं। स्पो‌र्ट्स कंपनी हम लोगों को अधिक परेशान कर रही है।

राजू भाटिया, केबल ऑपरेटर, जीटीपीएल

क्या कहते हैं सब्सक्राइबर्स

हमलोग केबल कंपनियों की मनमानी से परेशान हैं। वो अपनी मर्जी से दाम घटाती और बढ़ाती रहती हैं। जब हमलोग विरोध करते हैं, तो केबल काटने तक की धमकी देती हैं।

-मुकेश कुमार, पिस्का मोड़

व‌र्ल्ड कप शुरू होने के पहले ही एकाएक स्पो‌र्ट्स चैनल बंद कर दिया गया। जब हमलोगों ने कारण पूछा तो बताया गया कि अधिक पैसा पे करना होगा, उसके बाद ही चैनल शुरू होगा। केबल कंपनियां मनमानी कर रही हैं।

-अमित कुमार, अपर बाजार।

केबल कंपनी को जब मन होता है, पैसा बढ़ा देती है। हमलोगों को कोई कारण भी नहीं बताया जाता है। जब बॉक्स लगाया जा रहा था, तो कई वादे किए गए थे, लेकिन पूरा कुछ नहीं हुआ।

-हरमित अलंग, निवारणपुर

केबल वाले हमेशा दाम बढ़ा देते हैं। हमलोगों को पता भी नहीं चलता। व‌र्ल्ड कप के पहले हमलोग का कनेक्शन चार्ज बढ़ा दिया गया है। हमलोग शिकायत कहां करें, किसके पास जाएं।

-गुरदीप सिंह, ओवर ब्रिज

केबल का दाम भी बढ़ गया है और सर्विस भी अच्छे तरीके से नहीं मिल रही है। दाम क्यों बढ़ाया गया, यह जानकारी भी हमलोगों को नहीं दी गई है।

-गगनदीप अलंग, निवारणपुर

केबल टीवी का पैक, रेट व चैनल

पैक कीमत चैनल

बेसिक 100 रुपए व टैक्स 98 चैनल

स्टार्टर 205 रुपए व टैक्स 158 चैनल

प्रीमियम 265 रुपए व टैक्स 189 चैनल

एलिट 325 रुपए व टैक्स 240 चैनल

केबल टीवी के विकल्प

टाटा स्काई

धमाल मिक्स 240 रुपए 116 चैनल

धमाल क्रिकेट 260रुपए 118 चैनल

सुपर किड 280 रुपए 126 चैनल

सुपर स्पो‌र्ट्स किड 320 रुपए 135 चैनल

ग्रेंड स्पेशल 450 रुपए 148 चैनल

डिश टीवी

न्यू सुपर फैमिली 205 रुपए व टैक्स 250 चैनल

मैक्सी स्पो‌र्ट्स 245 रुपए व टैक्स 255 चैनल

ऑल स्पो‌र्ट्स 285 रुपए व टैक्स 293 चैनल

प्लेटिनम स्पेशल 392 रुपए व टैक्स 317 चैनल

विडियोकोन डी2एच

सुपर गोल्ड 231 रुपए 341 चैनल

गोल्ड मैक्सी 260 रुपए 344 चैनल

न्यू गोल्ड स्पो‌र्ट्स 310 रुपए 355 चैनल

न्यू डायमंड 320 रुपए 405 चैनल

प्लेटिनम 425 रुपए 413 चैनल