- नियोजनालय द्वारा 16 दिसंबर से लगाया था रोजगार मेला

- 20 दिनों तक चले इस कैंपस सलेक्शन में 4500 आवेदकों ने दिया आवेदन

रांची : अवर प्रादेशिक नियोजनालय, रांची की ओर से आयोजित रोजगार मेले में अब तक 813 युवाओं का कैंपस प्लेसमेंट के तहत चयन हुआ है। सलेक्शन के लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां शामिल हुई थी, जिन्होंने कार्यालय में ही आयोजित कैंप में अभ्यर्थियों का सलेक्शन किया। 16 दिसंबर से आयोजित रोजगार मेले में 4500 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दिया था। कैंपस सलेक्शन में उषा मार्टिन, अपोलो होम केयर, कोलकाता, ऑर्किड मेडिकल सेंटर, मेदांता हॉस्पिटल, यूरेका फो‌र्ब्स, आइसीइ स्टील प्राइवेट लिमिटेड, टाटा मोटर्स कालिंगा, कौशल्या आइटीआइ, सुजुकी मोटर्स, आनंद मोटर्स, डीएचएफएल प्रामेरिका रांची, झारखंड मिल्क प्रोडक्ट, म¨हद्रा प्रतीक ऑटोमोबाइल सहित अन्य कंपनियां शिरकत की थी। कैंपस सलेक्शन का कैंप छह जनवरी तक चला। वर्तमान में कार्यालय में कुल 44 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत है, जिसे लेकर नियोजनालय द्वारा समय-समय पर कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न ट्रेड और प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों की सूची कंपनियों को उपलब्ध करायी गई है। इसमें बीटेक सहित ग्रेजुएट और नन मैट्रिक स्तर के अभ्यर्थी कैंपस सलेक्शन में शामिल हुए, जिन्हें सर्वाधिक 22 हजार रुपये के वेतनमान पर रखा गया।