लोहरदगा : कफ्र्यू के सातवें दिन बुधवार को 4 घंटे की छूट में दुकानें खुली और रौनक बढ़ी। कफ्र्यू के दौरान प्रखंड क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रही। कफ्र्यू में ढील मिलने पर सड़कों पर कुछ समय के लिए चहल-पहल दिखी। दूसरी ओर एनआरसी-सीएए के विरोध में भारत बंद के कारण रांची, चतरा और डाल्टेनगंज मार्ग पर कुडू के रास्ते गुजरने वाली एक भी यात्री गाड़ी का परिचालन नहीं हुआ। वहीं कुडू से लोहरदगा की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं मिली। सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल का पहरा और भी कड़ा कर दिया गया। सुरक्षा को देखते हुए किसी भी स्थान पर चार से अधिक लोगों का जमावड़ा नहीं होने दिया जा गया। कफ्र्यू में बिगड़े माहौल को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। रात्रि में भी पुलिस का गश्त तेज है और सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। कफ्र्यू में मिली छूट के समय लोगों को खुद से अपने-अपने दुकान को खोलने और अवधि समाप्त होने पर बंद रखने की अपील की गई। कफ्र्यू में व्यापार में काफी ज्यादा फर्क पड़ रहा है। साथ हीं दिहाड़ी मजदूर परेशान हैं। अस्पताल आने वाले लोगों को भी कोई उपाय नहीं सुझ रहा है। स्थानीय ग्रामीण कफ्र्यू जल्द से जल्द खत्म होने का इंत•ार कर रहे हैं।

कफ्र्यू में आज छह घंटे की ढील

सीएए के समर्थन में 23 जनवरी को लोहरदगा शहरी क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी की घटना के बाद ¨हसक वारदात को देखते हुए प्रशासन ने कफ्र्यू लगा दिया। जिसके बाद कफ्र्यू में दी गई छूट के बाद अब तक कि स्थिति की समीक्षा की गई। जिसके बाद तमाम सुरक्षात्मक पहलुओं पर गहन समीक्षा के बाद 30 जनवरी को शहर से लेकर सभी प्रखंडों में दो अलग-अलग समय में तीन-तीन घंटे समेत कुल छह घंटे की ढील दी जा रही है। लोहरदगा में जारी कफ्र्यू में यह छूट 09 से 12 बजे और 02 से 05 बजे तक के लिए होगी। कफ्र्यू को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हालात पर नजर बनाए रहेंगे। जिससे कि किसी भी प्रकार की संवेदनशील स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके।