RANCHI:क्7 दिसंबर से मोरहाबादी ग्राउंड में लगने वाला ख्ख् दिवसीय खादी सह सरस मेला देश का पहला कैशलेस मेला होगा। भ्00 स्टॉल लगेंगे। एंट्री फी क्0 रुपए होगी, जिसके बदले में खादी का कोई सामान मिल जाएगा। ये बातें झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहीं। रविवार सुबह क्क् बजे उन्होंने मैदान में भूमि पूजन किया। मौके पर बोर्ड के कर्मचारियों के साथ-साथ कई लोग मौजूद थे।

पतंग महोत्सव क् जनवरी को

श्री सेठ ने कहा कि मेला का समय हर दिन सुबह क्क् बजे से लेकर रात के आठ बजे तक रहेगा। वहीं, ख्भ् दिसंबर और एक जनवरी को दिन के क्0 बजे से रात क्0 बजे तक मेला खुला रहेगा। एक जनवरी को पतंग महोत्सव होगा।

सीएम करेंगे इनॉग्रेशन

खादी सह सरस मेले का उद्घाटन क्7 दिसंबर को सीएम रघुवर दास करेंगे। वहीं, खादी ग्रामोद्योग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सक्सेना व पद्मश्री डॉ अशोक भगत स्पेशल गेस्ट होंगे। मेले के पहले दिन केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, स्मृति ईरानी व गिरिराज सिंह भी पहुंच सकते हैं।

हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम

मेले की तैयारी के बारे में बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने बताया कि मेले में बच्चे और युवा छुट्टियों के दौरान भरपूर मस्ती कर सकेंगे। मेले में हर शाम फ् से भ् बजे तक कला संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, उद्घाटन समारोह में मुख्य आकर्षण आर्ट ऑफ लिविंग के सिद्धार्थ मोहन द्वारा भजन व सूफी गायन की प्रस्तुति होगी। क्8 दिसंबर को कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के कवि हिस्सा लेंगे। इनमें सरदार प्रताप फ ौजदार्र, डॉ सुरेश अवस्थी, डॉ अनिल चौधरी, मनवीर मधुर, चरणजीत चरण, रुचि चतुर्वेदी गजेंद्र सोलंकी आदि प्रमुख हैं।